संजय मल्होत्रा कौन हैं, जो बने भारतीय रिज़र्व बैंक के 26वें गवर्नर

विज्ञापन
Read Time: 1 min
संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) राजस्थान कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं...
नई दिल्ली:

राजस्थान कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने भारतीय रिज़र्व बैंक, यानी RBI के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है, और उन्होंने निवर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) का स्थान लिया है.

  1. RBI गवर्नर के रूप में नियुक्ति से पहले संजय मल्होत्रा केंद्रीय वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के रूप में कार्यरत थे. (यह भी पढ़ें : संजय मल्होत्रा बने RBI के 26वें गवर्नर)
  2. राजस्व सचिव के रूप में अपने कार्यकाल से पहले संजय मल्होत्रा ने REC लिमिटेड के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक का पद संभाला था, जो बिजली परियोजनाओं के फ़ाइनेंस में विशेषज्ञता रखने वाला सरकारी उद्यम है.
  3. राजस्व सचिव के रूप में संजय मल्होत्रा को वस्तु एवं सेवा कर (GST) सुधारों को संभालने का भी अनुभव मिला है. वह GST परिषद के पदेन सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं.
  4. संजय मल्होत्रा ​​भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी विषय में स्नातकोत्तर उपाधि (मास्टर्स डिग्री) भी प्राप्त की है.
  5. RBI के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने वाले संजय मल्होत्रा का कार्यकाल तीन वर्ष का रहेगा.
Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!