Budget2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार (1 फरवरी) को लोकसभा में आम बजट 2025 पेश किया. इस बार के बजट में मोदी सरकार ने 'GYAN' पर फोकस रखा. GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति. बजट में वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास, किसानों, गरीबों, युवाओं, टैक्सपेयर्स और महिलाओं के लिए तमाम ऐलान किए. पूरे बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कुछ शब्दों का बार-बार इस्तेमाल किया. कुल मिलाकर कहें तो बजट इन्हीं के आसपास रहा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन शब्दों का किया इस्तेमाल
मिशन-28
डेवलपमेंट-28
इन्वेस्टमेंट-29
महिला-6
किसान-20
मिडिल क्लास-10
इम्प्लॉयमेंट-17
टैक्स-119
यूथ-10
एग्रीकल्चर-9
विकसित भारत-5
इनोवेशन-9
रिसर्च-7
एआई-2
हेल्थ-6
स्कीम-50
Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: Nikki ने खुद लगाई आग? नए Video में सुनाई दीं बहन की चीखें | Murder Case