पुरानी कारों की डिमांड में जबरदस्त उछाल, नई कारों की तुलना में दोगुनी रफ्तार से हो रही बिक्री

Used Car vs New Car sales: आज की तारीख में पुरानी कारें खरीदना पहले से कहीं आसान हो गया है. इसकी बड़ी वजह है ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का तेजी से बढ़ना, जहां कार की कंडीशन, डिलिवरी, फाइनेंस और बीमा जैसी पूरी जानकारी और सर्विस एक ही जगह मिलती है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Car Sales India 2025: रिपोर्ट के अनुसार, पुरानी कारों की बिक्री हर साल 8-10 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है, जो नई कारों की बिक्री दर से दोगुनी से भी ज्यादा है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत में पुरानी कारों की बिक्री नई कारों की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ रही है और वित्त वर्ष 2024-25 में यह 60 लाख यूनिट से ऊपर पहुंच सकती है.
  • ग्राहक कम कीमत में बेहतर विकल्प की तलाश में हैं, जिससे पुरानी कारों की मांग हर साल आठ से 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है.
  • यूज्ड कारों की औसत उम्र घटकर 3.7 सात साल हो गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि लोग वाहन जल्दी बदल रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत में यूज्ड कार यानी पुरानी कारों का बाजार नई कारों से भी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. क्रिसिल रेटिंग्स की ताजा रिपोर्ट बताती है कि वित्त वर्ष 2024-25 में पुरानी कारों की बिक्री 60 लाख यूनिट के पार पहुंच सकती है. ये आंकड़ा देश में नई कारों की बिक्री से कहीं आगे है.

बाजार में वैल्यू और फाइनेंस के चलते यूज्ड कार की डिमांड बढ़ी

रिपोर्ट के अनुसार, पुरानी कारों की बिक्री हर साल 8-10 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है, जो नई कारों की बिक्री दर से दोगुनी से भी ज्यादा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है वैल्यू के प्रति सजग ग्राहक, जिनके लिए कम कीमत में अच्छा विकल्प ज्यादा मायने रखता है.

पुरानी कारों की एवरेज उम्र घटी, तेजी से हो रहा अपग्रेड

रिपोर्ट में बताया गया है कि अब लोग अपने वाहन जल्दी बदल रहे हैं. यूज्ड कार की औसत उम्र घटकर 3.7 साल हो गई है, जिससे यह साफ है कि लोग कुछ ही सालों में नई कार की ओर मूव कर रहे हैं.

डिजिटल प्लेटफॉर्म और फाइनेंस की सुविधा बनी गेम चेंजर

आज की तारीख में पुरानी कारें खरीदना पहले से कहीं आसान हो गया है. इसकी बड़ी वजह है ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का तेजी से बढ़ना, जहां कार की कंडीशन, डिलिवरी, फाइनेंस और बीमा जैसी पूरी जानकारी और सर्विस एक ही जगह मिलती है. यही वजह है कि अब लोग पुरानी कारों को लेकर ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं.

नई कारों की डिले डिलीवरी ने भी बदली सोच

सेमीकंडक्टर और रेयर अर्थ मेटल्स की ग्लोबल शॉर्टेज की वजह से नई कारों की डिलीवरी में देरी हो रही है. ऐसे में जिन ग्राहकों को तुरंत गाड़ी चाहिए, वे पुरानी कार की ओर रुख कर रहे हैं.

ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में भी पुरानी कारों का बड़ा रोल

रिपोर्ट के मुताबिक, छह बड़े ऑनलाइन यूज्ड कार प्लेटफॉर्म  जिनमें कार निर्माता कंपनियों द्वारा सपोर्टेड ब्रांड भी शामिल हैं .देश के संगठित सेक्टर का लगभग आधा हिस्सा संभालते हैं.फिलहाल, कुल यूज्ड कार बिक्री में करीब 33% हिस्सा इन्हीं प्लेटफॉर्म्स का है. यानी डिजिटल तरीके से यूज्ड कार खरीदना अब आम बात बनती जा रही है.

Advertisement

भविष्य में भी तेज ग्रोथ की उम्मीद, कंपनियों को जल्द मुनाफा

क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब यूज्ड कार इंडस्ट्री में फाइनेंस की आसान उपलब्धता, होम डिलिवरी, बीमा, और कार इंस्पेक्शन जैसी सेवाओं का फायदा कंपनियों को मुनाफे की ओर ले जा सकता है.भले ही कच्चे माल और ऑपरेशन की लागत बढ़ने से मार्जिन पर दबाव है, लेकिन बेहतर प्लानिंग से आने वाले समय में यह सेक्टर ऑपरेशनल लेवल पर लाभदायक हो सकता है.

अगर आप नई कार की लंबी वेटिंग से परेशान हैं या बजट में एक भरोसेमंद गाड़ी चाहते हैं, तो पुरानी कारें आज की तारीख में एक समझदारी भरा विकल्प बन गई हैं. और आंकड़े इस ट्रेंड की गवाही दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Population: ज़्यादा आबादी वाले देशों में टॉप पर भारत, जनसंख्या से जुड़ी UN Report | NDTV India