"सबसे बड़े लूजर...": अमेरिकी एंटरप्रेन्योर ने भारत के बजाय चीन को चुनने पर Elon Musk को लताड़ा

विवेक वाधवा की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब एलन मस्क ने पिछले महीने भारत आने का अपना दौरा रद्द कर दिया था. इसके कुछ ही दिनों बाद उन्होंने चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Elon Musk India Visit : एलन मस्क ने कहा कि भारत यात्रा टेस्ला संबंधी भारी दायित्वों के कारण टाल दी गई है.
नई दिल्ली:

भारतीय मूल के अमेरिकी एंटरप्रेन्योर विवेक वाधवा (Vivek Wadhwa) ने भारत को दरकिनार करते हुए चीन में टेस्ला के कारखाने को लगाने के फैसले को लेकर सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) की जमकर आलोचना की है. उन्होंने अरबपति के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत के बजाय चीन को चुनकर एलन मस्क सबसे बड़े लूजर साबित होंगे.

विवेक वाधवा ने कहा, "कुछ साल पहले, मैंने चीन में टेस्ला के सामने आने वाले खतरों के बारे में एलन को ईमेल किया था. मैंने उन्हें चेतावनी दी थी कि चीन उनकी टेक्नॉलॉजी चुरा लेगा और भारत में कारखाना लगाने का सुझाव दिया था. भारत में वह अब तक मार्केट लीडर बन चुके होते."

एलन मस्क का भारत दौरा रद्द

हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  विवेक वाधवा की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब एलन मस्क ने पिछले महीने भारत आने का अपना दौरा (Elon Musk India visit) रद्द कर दिया था. इसको लेकर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि  भारत यात्रा कंपनी संबंधी भारी दायित्वों के कारण टाल दी गई है. जानकारी के मुताबिक, वो भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) से मिलने वाले थे और देश में टेस्ला का कारखाना शुरू करने की योजनाओं पर बात करने वाले थे. इस दौरान वह भारत में 3 अरब डॉलर तक के निवेश की घोषणा कर सकते थे. 

भारत दौरा रद्द कर मस्क ने चीन का किया रुख

कुछ ही दिनों बाद एलन मस्क चीन गए और वहां उन्होंने प्रीमियर ली क्वियांग से मुलाकात की. खबरों के अनुसार, एलन मस्क के इस यात्रा के दौरान चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात के बाद टेस्ला को चीन में अपनी आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस पैकेज को लॉन्च करने में काफी मदद मिली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki
Topics mentioned in this article