चीन और अमेरिका की ट्रेड बातचीत से बाजारों को राहत, एशियाई शेयर मार्केट और US फ्यूचर्स चढ़े

US-China Trade Deal:बीते दिन हुई ट्रेड बातचीत के बाद दोनों देशों ने अपने-अपने बयान में पॉजिटिव रुख दिखाया. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि दोनों देशों के बीच ऐसा डील हुआ है जिससे US ट्रेड डेफिसिट कम किया जा सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Asian stocks: ऑस्ट्रेलिया, जापान और साउथ कोरिया के शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिली.
नई दिल्ली:

चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड बातचीत (US-China trade deal) में 'सबस्टैंशियल प्रोग्रेस' यानी बड़ी प्रगति होने की खबरों के बाद ग्लोबल मार्केट (Global Market) में पॉजिटिव माहौल देखने को मिला. एशियन स्टॉक्स (Asian Stock) और US इक्विटी फ्यूचर्स में तेजी आई, जिससे निवेशकों का सेंटिमेंट बेहतर हुआ है.

सोमवार सुबह  एशियाई शेयर मार्केट की शानदार शुरुआत हुई.ऑस्ट्रेलिया, जापान और साउथ कोरिया के शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिली. जापान का टॉपिक्स इंडेक्स लगातार 12वें दिन चढ़ा है, जो अक्टूबर 2017 के बाद इसकी सबसे लंबी तेजी है.

US फ्यूचर्स और डॉलर में तेजी, गोल्ड लुढ़का

अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें तो S&P 500 और Nasdaq 100 के फ्यूचर्स 1.2% से ज्यादा चढ़े. इसके साथ ही क्रूड ऑयल की कीमतों में भी इजाफा हुआ, जबकि गोल्ड की कीमतों में 1.5% की गिरावट आई. डॉलर भी बाकी करेंसी के मुकाबले मजबूत हुआ है. 10-ईयर US ट्रेजरी यील्ड में 3 बेसिस पॉइंट की तेजी देखने को मिली.

Advertisement

ट्रेड वॉर से जुड़ी चिंताएं अब भी बरकरार

हालांकि S&P 500 इंडेक्स अब लगभग उसी लेवल पर पहुंच चुका है, जहां ये अप्रैल की शुरुआत में था जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी. लेकिन आगे की रैली इस बात पर निर्भर करेगी कि ट्रेड वॉर कितनी जल्दी कम होता है.अगर टैरिफ वॉर नहीं रुका तो ग्लोबल इकॉनमी को मंदी और महंगाई दोनों का खतरा हो सकता है.

Advertisement

क्रूड ऑयल में उछाल, ट्रेड डील से सेंटिमेंट सुधरा

सोमवार को ब्रेंट क्रूड 0.4% बढ़कर $64.18 प्रति बैरल और WTI क्रूड 0.5% बढ़कर $61.30 प्रति बैरल पर पहुंच गया. शुक्रवार को दोनों बेंचमार्क में $1 से ज्यादा की तेजी आई थी और पिछले हफ्ते 4% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. ये अप्रैल के मध्य के बाद पहला वीकली गेन रहा.

Advertisement

US और चीन ने ट्रेड बातचीत पर पॉजिटिव रुख अपनाया

रविवार को खत्म हुई ट्रेड बातचीत के बाद दोनों देशों ने अपने-अपने बयान में पॉजिटिव रुख दिखाया. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि दोनों देशों के बीच ऐसा डील हुआ है जिससे US ट्रेड डेफिसिट कम किया जा सकेगा, जबकि चीन की तरफ से कहा गया कि "महत्वपूर्ण सहमति" बनी है. हालांकि फिलहाल तक दोनों पक्षों ने डील की डिटेल शेयर नहीं की है. चीन के वाइस प्रीमियर ही लिफेंग ने कहा कि एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट सोमवार को जारी किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Operation Sindoor पर Indian Army की PC में Air Marshal ने पाक पर क्या कहा?