सितंबर में UPI के जरिये 20.64 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन, ट्रांजैक्शन की संख्या 15.04 अरब के पार

UPI Payments: यह लगातार पांचवां महीना है, जब मासिक यूपीआई लेनदेन की वैल्यू 20 लाख करोड़ रुपये रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPI Transactions in September: NPCI के डेटा के अनुसार, बीते महीने यूपीआई पर प्रतिदिन 50.1 करोड़ लेनदेन हुए थे.
नई दिल्ली:

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface) यानी यूपीआई (UPI) के जरिए होने वाले लेनदेन का मूल्य सितंबर में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 20.64 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान ट्रांजैक्शन की संख्या भी सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 15.04 अरब हो गई है. यह जानकारी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से मंगलवार को जारी किए गए डेटा से मिली.

लगातार पांचवें महीनी UPI लेनदेन की वैल्यू 20 लाख करोड़ रुपये के पार

NPCI के डेटा के अनुसार, बीते महीने यूपीआई पर प्रतिदिन 50.1 करोड़ लेनदेन हुए थे. अगस्त में यह आंकड़ा 48.3 करोड़ पर था. इस दौरान यूपीआई पर प्रतिदिन औसत 68,800 करोड़ रुपये के मूल्य के लेनदेन हुए. अगस्त में यह आंकड़ा 66,475 करोड़ रुपये पर था. यह लगातार पांचवां महीना है, जब मासिक यूपीआई लेनदेन की वैल्यू 20 लाख करोड़ रुपये रही है.

IMPS  के जरिए लेनदेन में सालाना 11% की बढ़त

सितंबर में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) से 10 करोड़ के करीब लेनदेन हुए हैं और इनकी वैल्यू 24,143 करोड़ रुपये थी. इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के जरिए सितंबर में 5.65 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए हैं. इसमें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. बीते महीने प्रतिदिन औसत 1.4 करोड़ IMPS लेनदेन हुए हैं और इनकी प्रतिदिन की औसत वैल्यू 18,841 करोड़ रुपये रही थी.

Advertisement

सितंबर में फास्टैग (FASTag) में 31.8 करोड़ लेनदेन हुए हैं. इसमें 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस दौरान फास्टैग में 5,620 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ है और इसमें सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Advertisement

देश में डिजिटल लेनदेन में तेजी से वृद्धि: इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सितंबर के यूपीआई के आंकड़े दिखाते हैं कि देश में डिजिटल लेनदेन में तेजी से वृद्धि हो रही है.वर्ल्डलाइन इंडिया में इनोवेशन, स्ट्रेटेजी और एनालिटिक्स के प्रमुख, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुनील रोंगला का कहना है कि इन आंकड़ों की सबसे अच्छी बात यह है कि जुलाई से लेकर सितंबर तक यूपीआई लेनदेन की वैल्यू 20.64 लाख करोड़ रुपये के ऊपर बनी हुई है, लेकिन लेनदेन की संख्या 14.44 अरब से बढ़कर 15.04 अरब पर पहुंच गई है, जो दिखाता है कि छोटे लेनदेन के लिए लोग पहले के मुकाबले ज्यादा यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Bird Flu Cases: Jaisalmer में 11 January को मिला था पहला केस, अब तक 35 पक्षियों की मौत
Topics mentioned in this article