IPO 2025: कमाई का शानदार मौका... इस हफ्ते 7 नए IPO की लॉन्चिंग, 6 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

Upcoming IPOs in 2025 in India: अगर आप आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कमाई के ये शानदार मौका हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Upcoming IPO this week: अगले हफ्ते एक मेनबोर्ड और पांच एसएमई कंपनियां भी एक्सचेंजों पर लिस्टिंग होंगे.
नई दिल्ली:

नए साल 2025 का दूसरा हफ्ता आईपीओ (IPO 2025) के नजरिए के काफी व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि इस दौरान शेयर बाजार में मेनबोर्ड और एसएमई को सात पब्लिक इश्यू खुलेंगे और वहीं, छह कंपनियों की लिस्टिंग होगी.ऐसे में अगर आप आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कमाई के ये शानदार मौका हो सकता है.

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ (Standard Glass Lining Technology IPO) 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक खुलेगा. इस आईपीओ का इश्यू साइज 410.05 करोड़ रुपये का होगा. इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 133 रुपये से लेकर 140 रुपये होगा.फार्मास्यूटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग उपकरण बनाने वाली इस कंपनी ने 3 जनवरी को एंकर बुक के जरिए पहले ही 123.02 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इस आईपीओ की लिस्टिंग 13 जनवरी को हो सकती है.

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का आईपीओ (Quadrant Future Tek IPO) 7 से 9 जनवरी तक आम निवेशकों के लिए खुलेगा. इस कंपनी का इश्यू साइज 290 करोड़ रुपये का होगा. इसका प्राइस बैंड 275 रुपये से लेकर 290 रुपये के बीच होगा.भारतीय रेलवे की कवच ​​परियोजना के तहत नई पीढ़ी के ट्रेन नियंत्रण और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करने वाली कंपनी की लिस्टिंग 14 जनवरी को हो सकती है.

कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट का आईपीओ (Capital Infra Trust InvIT IPO) 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 99 रुपये से लेकर 100 रुपये तक होगा. इस इश्यू का साइज 1,578 करोड़ रुपये होगा. इसकी लिस्टिंग 14 जनवरी को होगी.

इसके अलावा चार एसएमई आईपीओ भी खुल रहे हैं, जिसमें बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर (B R Goyal Infrastructure IPO) , डेल्टा ऑटोकॉर्प (Delta Autocorp IPO) , इंडोबेल इंसुलेशन (Indobell Insulation IPO), अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स का आईपीओ (Avax Apparels And Ornaments IPO ) शामिल है. इन आईपीओ का साइज क्रमश: 85.21 करोड़ रुपये, 54.60 करोड़ रुपये, 10.14 करोड़ रुपये और 1.92 करोड़ रुपये होगा. ये सभी आईपीओ 6 जनवरी से आम निवेशकों के लिए खुल रहे हैं.

अगले हफ्ते एक मेनबोर्ड और पांच एसएमई कंपनियां भी एक्सचेंजों पर लिस्टिंग होंगे. इंडो फार्म इक्विपमेंट मेनबोर्ड (Indo Farm Equipment IPO) सेगमेंट में लिस्ट होने वाली एकमात्र कंपनी होगी. इसकी लिस्टिंग 7 जनवरी को होगी. इस आईपीओ का साइज 260 करोड़ रुपये था और यह 229.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

Advertisement

इसके अलावा एसएमई कंपनियों में टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (Technichem Organics IPO), लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज ट्रेडिंग लिमिटेड (Leo Dry Fruits and Spices IPO), डेविन संस रिटेल लिमिटेड(Davin Sons IPO), परमेश्वर मेटल लिमिटेड (Parmeshwar Metal IPO) और फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स लिमिटेड (Fabtech Technologies IPO) के पब्लिक इश्यू की लिस्टिंग भी इस हफ्ते होगी.
 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: दिल्ली चुनाव मेें महिलाएं किस पार्टी के साथ? देखिए NDTV की Ground Report
Topics mentioned in this article