Upcoming IPOs 2024: इस सप्ताह खुलने जा रहा Emcure Pharma और Bansal Wire का आईपीओ, कमाई का शानदार मौका

List of Upcoming IPOs in 2024 in India: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ 3 से लेकर 5 जुलाई तक नाम निवेशकों के लिए खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 960 रुपये से लेकर 1,008 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Upcoming IPOs in 2024 in India: इन दो शेयरों की लिस्टिंग 10 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर होगी.
नई दिल्ली:

देश के आईपीओ मार्केट में तेजी बनी हुई है. एक के बाद एक कंपनियां अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आ रही हैं. इस हफ्ते मेनबोर्ड कैटेगरी में एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals IPO) और बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire Industries IPO) का आईपीओ आ रहा है. यहां हम आपको इस सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे आईपीओ के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं जिससे आपको पता लगा जाएगा कि कहां पैसा लगाना सही है. तो चलिए जानते हैं...

Emcure Pharma IPO Date, Price, GMP & all Details:

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ (Emcure Pharma IPO) 3 जुलाई को आम जनता के लिए खुलेगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 1,952 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का मिश्रण होगा. इस आईपीओ में 800 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,152 करोड़ रुपये ओएफएस होगा.

बता दें कि एमक्योर फार्मास्युटिकल्स, शार्क टैंक में जज रह चुकीं नमिता थापर से जुड़ी कंपनी है. कंपनी को 1981 में स्थापित किया गया था. कंपनी फार्मा सेक्टर में काम करती है.

3 से लेकर 5 जुलाई तक लगा सकते हैं पैसा

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ 3 से लेकर 5 जुलाई तक नाम निवेशकों के लिए खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 960 रुपये से लेकर 1,008 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. इसका लॉट साइज 14 शेयरों का तय किया गया है. शेयर की लिस्टिंग 10 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर हो सकती है. 

10 जुलाई को होगी बंसल वायर इंडस्ट्रीज के शेयर की लिस्टिंग

बंसल वायर इंडस्ट्रीज का भी आईपीओ (Bansal Wire IPO) 3 से लेकर 5 जुलाई के बीच खुलेगा. इस आईपीओ का इश्यू साइज 745 करोड़ रुपये का होगा. यह पूरा आईपीओ फ्रेश इश्यू होने वाला है. इसमें 2.91 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी. इसका लॉट साइज 58 शेयरों का रखा गया है. शेयर की लिस्टिंग 10 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज पर हो सकती है. 

बंसल वायर इंडस्ट्रीज एक स्टेनलेस स्टील कंपनी है. इसकी स्थापना 1985 में हुई थी. कंपनी हाई कार्बन स्टील वायर, लो कार्बन स्टील वायर और स्टेनलेस स्टील वायर सेगमेंट में कार्य करती है. कंपनी करीब 3,000 अलग-अलग तरह के स्टील वायर बनाती है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आय 2,470 करोड़ रुपये रही थी. इस दौरान कंपनी को 78.80 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 

इस हफ्ते बीएसई और एनएसई लिस्ट होंगे ये दो आईपीओ

मेनबोर्ड कैटेगरी में एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड (Allied Blenders IPO) और व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड (Vraj Iron IPO) के आईपीओ की लिस्टिंग इस हफ्ते बीएसई और एनएसई पर होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: पवार Vs पवार की लड़ाई में पिस रहा Baramati का मतदाता | NDTV Election Carnival