क्रेडिला , श्री लोटस डेवलपर्स समेत 7 कंपनियों को IPO के लिए सेबी से हरी झंडी, 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

Upcoming IPOs 2025: सेबी ने बताया कि इन कंपनियों ने अक्टूबर 2024 से लेकर जनवरी 2025 के बीच अपने ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे. अब मई 13 से 16 के बीच सेबी ने इन सभी आईपीओ को हरी झंडी दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Upcoming IPOs 2025: सेबी से ‘ऑब्जर्वेशन लेटर’ मिलना ही कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी मिलना माना जाता है.
नयी दिल्ली:

अगर आप शेयर बाजार में आईपीओ के जरिए निवेश (IPO investment) करके मोटी कमाई करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. सात कंपनियों को भारतीय शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) से आईपीओ (IPO 2025) लाने की मंजूरी मिल गई है. इनमें क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज (Credila Financial Services IPO), श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी (Sri Lotus Developers IPO) और यूरो प्रतीक ( Euro Pratik IPO) जैसी कंपनियां शामिल हैं. ये सभी कंपनियां मिलकर शेयर बाजार से कम से कम 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं.

सेबी ने बताया कि इन कंपनियों ने अक्टूबर 2024 से लेकर जनवरी 2025 के बीच अपने ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे. अब मई 13 से 16 के बीच सेबी ने इन सभी आईपीओ को हरी झंडी दे दी है. सेबी से ‘ऑब्जर्वेशन लेटर' मिलना ही कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी मिलना माना जाता है.

क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज (Credila Financial Services IPO)

क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज पहले एचडीएफसी क्रेडिला के नाम से जानी जाती थी. कंपनी ने दिसंबर में ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स दाखिल किए थे, लेकिन यह प्रक्रिया प्री-फाइलिंग रूट के तहत की गई, जिससे कंपनी के दस्तावेज पब्लिक डोमेन में नहीं आए. यह एक नया तरीका है जिसमें कंपनियां जरूरी जानकारी गोपनीय रख सकती हैं.

Advertisement

श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी (Sri Lotus Developers IPO)

श्री लोटस डेवलपर्स, जिसे बॉलीवुड के कुछ सितारे और जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया सपोर्ट कर रहे हैं, करीब 792 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, यानी इसमें पुराने शेयरधारकों की तरफ से कोई बिक्री नहीं होगी. इस रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी सब्सिडियरीज और ongoing प्रोजेक्ट्स में करेगी.

Advertisement

यूरो प्रतीक (Euro Pratik IPO)

यूरो प्रतीक, जो डेकोरेटिव वॉल पैनल इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम है, 730 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है. यह पूरी तरह से प्रमोटर्स की तरफ से शेयर बिक्री यानी OFS होगा.

Advertisement

कैलिबर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक्स (Caliber Mining IPO)

कैलिबर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक्स, जो नागपुर की एक कोल माइनिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी है, 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 100 करोड़ का OFS शामिल होगा. कंपनी इस रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, मशीन खरीदने और दूसरे जरूरी खर्चों में करेगी.

Advertisement

जारो इंस्टिट्यूट (Jaro Institute IPO)

जारो इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च भी 570 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है. इसमें 170 करोड़ का फ्रेश इश्यू होगा और 400 करोड़ का OFS प्रमोटर संजय सालुंखे की तरफ से होगा. ये पैसा कंपनी ब्रांडिंग, मार्केटिंग, एडवर्टाइजिंग और कर्ज चुकाने जैसे कामों में लगाएगी.

जेसन्स इंडस्ट्रीज (Jesons Industries IPO)

जेसन्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 300 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर की तरफ से 94.61 लाख शेयर के OFS का होगा. कंपनी इस रकम का इस्तेमाल भी कर्ज चुकाने और विस्तार योजनाओं में करेगी.

जेम एरोमैटिक्स (Gem Aromatics IPO)

जेम एरोमैटिक्स, जो एक खास तरह की खुशबू और इनग्रेडिएंट बनाने वाली कंपनी है, इसका आईपीओ 175 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 89.24 लाख शेयर का OFS होगा, जो प्रमोटर और एक इनवेस्टर की तरफ से होगा.

इन सभी कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. अगर आप नए आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन कंपनियों पर नजर बनाए रखें.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: पाक के 50% मस्जिदों में आतंक की ट्यूशन | X-RAY Report With Manogya Loiwal