Tata Motors ने EV की कीमतों में की 1.2 लाख रुपये तक की कटौती, ये मॉड्ल्स हुए सस्ते

बता दें कि हाल ही में बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है और निकट भविष्य इसमें और कमी आने की संभावना है. इसलिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने ग्राहकों को राहत दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tata Motors EV Price Cut: टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने दो मॉडलों के दाम घटा दिए हैं.
नई दिल्ली:

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इलेक्ट्रिक वाहन शाखा ने बैटरी की लागत में कमी के बाद दो मॉडल नेक्सॉन.ईवी और टियागो. ईवी की कीमतों में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती की है. कंपनी के अनुसार, नेक्सॉन.ईवी (Tata Nexon EV) की कीमत में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती की गई है और अब इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है. टियागो.ईवी की कीमतों (Tata Tiago EV Price) में 70,000 रुपये तक की कटौती की है. इसके बेस मॉडल की कीमत अब 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘ बैटरी की लागत ईवी की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा है. उन्होंने कहा, ‘‘ हाल ही में बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है और निकट भविष्य इसमें और कमी आने की संभावना है. इसलिए हमने इससे होने वाले फायदे को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का विकल्प चुना है.''

कंपनी ने कहा कि 2023 में यात्री वाहन (पीवी) उद्योग में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि केवल ईवी खंड में 90 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई.

टाटा मोटर्स की जनवरी में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 86,125 इकाई रही, कंपनी ने जनवरी, 2023 में 81,069 गाड़ियां बेची थीं. कंपनी ने जनवरी में घरेलू बाजार में 84,276 वाहनों की बिक्री की, जबकि जनवरी, 2023 में घरेलू बाजार में 79,681 गाड़ियां बेची थीं.

टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, जनवरी महीने में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत गिरकर 32,090 इकाई रही, जो जनवरी, 2023 में 32,780 इकाई थी.कंपनी के कुल यात्री वाहनों (इलेक्ट्रिक वाहन समेत) की बिक्री पिछले महीने 12 प्रतिशत बढ़कर 53,633 इकाई हो गई, जो जनवरी, 2023 में 47,987 इकाई थी.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9