शेयरों में ज़ोरदार उछाल, BSE सेंसेक्स, NSE निफ्टी नए शिखर पर

BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 620.73 अंक, यानी 0.80 प्रतिशत चढ़कर 78,674.25 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. NSE का मानक सूचकांक निफ्टी 147.50 अंक, यानी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 23,868.80 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एशियाई बाज़ारों में तेज़ी के रुख से स्थानीय शेयर बाज़ार बुधवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए...
मुंबई:

एशियाई बाज़ारों में तेज़ी के रुख और रिलायन्स इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाज़ार बुधवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुए.

BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 620.73 अंक, यानी 0.80 प्रतिशत चढ़कर 78,674.25 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 705.88 अंक बढ़कर 78,759.40 के नए सर्वकालिक उच्चस्तर तक पहुंच गया था.

NSE का मानक सूचकांक निफ्टी 147.50 अंक, यानी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 23,868.80 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 168.6 अंक चढ़कर 23,889.90 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर तक पहुंचा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में से रिलायन्स इंडस्ट्रीज़, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, NTPC और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. दूसरी तरफ़, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे.

एशिया के अन्य बाज़ारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोज़िट और हांगकांग का हैंगसेंग भी बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोप के बाज़ार दोपहर के सत्र में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाज़ार मंगलवार को ज़्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए थे.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत बढ़कर $85.69 प्रति बैरल पर पहुंच गया.

शेयर बाज़ार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को ₹1175.91 करोड़ मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की.

Advertisement

BSE सेंसेक्स मंगलवार को 712.44 अंक उछलकर 78,053.52 और NSE निफ्टी 183.45 अंक बढ़कर 23,721.30 अंक पर बंद हुआ था.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Waqf | Murshidabad Violence | US China Tariff War | Aligarh Saas Damad News| Congress