US राष्ट्रपति चुनाव परिणामों के बीच शेयरों के सपाट खुलने के आसार

गिफ्ट निफ्टी वायदा सुबह 07:48 बजे IST पर 24,268 पर कारोबार कर रहा था, जिससे संकेत मिलता है कि बेंचमार्क निफ्टी 50 मंगलवार के बंद 24,213.3 के करीब खुलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
US राष्ट्रपति चुनाव परिणामों के बीच शेयरों के सपाट खुलने के आसार

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाज़ारों के सपाट खुलने के आसार हैं, क्योंकि निवेशक द्वारा सावधानी बरते जाने की संभावना है.

गिफ्ट निफ्टी वायदा सुबह 07:48 बजे IST पर 24,268 पर कारोबार कर रहा था, जिससे संकेत मिलता है कि बेंचमार्क निफ्टी 50 मंगलवार के बंद 24,213.3 के करीब खुलेगा.

अन्य एशियाई बाज़ारों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ, MSCI एशिया पूर्व-जापान सूचकांक में 0.4 फ़ीसदी की गिरावट आई, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती नतीजों से पता चलता है कि दौड़ अभी भी बहुत करीब है.

गौरतलब है कि अमेरिकी चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. कारोबार के अंत में FMCG और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली थी. मंगलवार सुबह के कारोबार में बाज़ार सीमित दायरे में खुला था, और दोपहर डेढ़ बजे के बाद बाज़ार में तेज़ी दर्ज की गई थी.

मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 694.39 अंक या 0.88 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 217.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,213.30 पर बंद हुआ था. निफ्टी बैंक 992 अंक या 1.94 प्रतिशत चढ़ने के बाद 52,207.25 पर रहा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 330.90 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़ने के बाद 56,115.45 पर बंद हुआ था.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान को जितना Loan मिला, उससे ज्यादे का नुकसान हो गया | IMF Loan