Stock Market Today: धीमी शुरुआत के बाद शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 300 अंक उछला

Stock Market Updates 4 December 2024: आज फिर अदाणी ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान में खुले हैं. शुरुआती कारोबार में अदाणी एनर्जी सहित कई शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Updates: बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में मामूली बढ़त देखी जा रही है.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 4 दिसंबर को मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच सपाट खुला. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी  प्री-ओपनिंग में हल्की बढ़त के साथ खुला है.सेंसेक्स में 190.47 अंक (0.24%) की बढ़त के साथ 81,036.22 पर और निफ्टी 31.60 अंक (0.13%) की बढ़त के साथ 24,488.75 पर कारोबार की शुरुआत हुई.

धीमी शुरुआत के बाद शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में रिकवरी देखी गई. सुबह  9:55 बजे सेंसेक्स 365.03 अंक (0.33%) की बढ़त दर्ज करते हुए 81,211.72 पर और निफ्टी 100.45 अंक (0.41%) की तेजी के साथ 24,557.60 पर कारोबार कर रहा था.

वहीं, अदाणी ग्रुप के सभी शेयर आज फिर हरे निशान में खुले हैं. शुरुआती कारोबार में अदाणी एनर्जी सहित कई शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में मामूली बढ़त देखी जा रही है.सेक्टोरल मोर्चे पर ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मेटल शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है, जबकि फार्मा शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है.

बता दें कि मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 597 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 181 अंक चढ़कर बंद हुआ था.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Hush Money Case में Donald Trump की याचिका खारिज, 10 जनवरी को होगी सुनवाई
Topics mentioned in this article