Stock Market Today: शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 245 अंक उछलकर फिर 80,000 के पार पहुंचा

Stock Market Updates: सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया, एनर्जी और पीएसई इंडेक्स हरे निशान में हैं. जबकि फिन सर्विस, फार्मा और मेटल इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: बीते दिन की गिरावट के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज की गई.
नई दिल्ली:

Share Market Today: विदेशी बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज सुधार देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार आज 11 जुलाई, 2024 को हरे निशान पर खुला. बीते दिन की गिरावट के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स 245.32 अंक या 0.31% बढ़कर 80,170.09 पर खुला, जबकि निफ्टी 72.10 अंक या 0.30% बढ़कर 24,396.55 पर खुलकर कारोबार कर रहा है.

ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

BSE पर टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, एसबीआई, टाइटन, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स हैं. वहीं, सन फार्मा, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और एचयूएल टॉप लूजर्स हैं.NSE पर 1608 शेयर हरे निशान में और 434 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं.

सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया, एनर्जी और पीएसई इंडेक्स हरे निशान में हैं. जबकि  फिन सर्विस, फार्मा और मेटल इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है.

मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का ट्रेंड जारी

वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का ट्रेंड बना हुआ है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 185 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,106 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 35 अंक (0.19 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 18,824 कारोबार कर रहा  है.

बीते दिन यानी 10 जुलाई को सेंसेक्स 426 अंक या 0.53% गिरकर 79,924 और निफ्टी 108 अंक या 0.45% गिरकर 24,324 पर बंद हुआ था.

क्या बाजार में गिरावट पर खरीदारी है सही रणनीति?

शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि बुल मार्केट अभी जारी है. ऐसे में बाजार में गिरावट पर खरीदारी एक सही रणनीति है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?
Topics mentioned in this article