ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का भारतीय शेयर बाजार पर असर: सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 25,200 से फिसला

Stock Market Updates: पिछले हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी देखी गई थी. दोनों इंडेक्स में 1.6% तक की बढ़त दर्ज हुई थी, जो पिछले तीन महीनों में सबसे मजबूत साप्ताहिक परफॉर्मेंस थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market News Updates: ग्लोबल इन्वेस्टर्स अब डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे भारतीय बाजार पर दबाव बना हुआ है. 
नई दिल्ली:

हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजारों के लिए कमजोर रही. सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुले, जिसका असर सीधे ग्लोबल मार्केट की कमजोरी से जुड़ा दिखा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर सख्त टैरिफ लगाने की चेतावनी के बाद एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी गई, जिसका असर भारतीय मार्केट पर भी पड़ा.

शुरुआती सत्र में सुबह 9:30 बजे के आसपास बीएसई सेंसेक्स 422.75 अंक यानी 0.51% गिरकर 82,078.07 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 126 अंक या 0.50% टूटकर 25,159.35 पर ट्रेड कर रहा था. सेंसेक्स 82,278 पर खुला था, यानी पिछले क्लोज से करीब 223 अंक नीचे, वहीं निफ्टी 25,180 के स्तर से कारोबार शुरू किया.

सभी सेक्टर लाल निशान में, IT और मेटल शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव

आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे. सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी IT इंडेक्स में 0.9% की दर्ज की गई, जबकि निफ्टी मेटल इंडेक्स 0.69% नीचे फिसला. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिखी, जहां निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.5% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.64% तक गिर गए.

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक विवाद ने निवेशकों का भरोसा कमजोर किया है. इसका सीधा असर भारतीय इक्विटी मार्केट पर देखा जा रहा है.

पिछले हफ्ते जबरदस्त तेजी के बाद आई गिरावट

पिछले हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी देखी गई थी. दोनों इंडेक्स में 1.6% तक की बढ़त दर्ज हुई थी, जो पिछले तीन महीनों में सबसे मजबूत साप्ताहिक परफॉर्मेंस थी. अर्निंग सीजन से पहले विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने से बाजार में तेजी बनी रही.

पिछले हफ्ते FPI ने करीब 2,350 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

डेटा के अनुसार, पिछले हफ्ते विदेशी निवेशकों ने करीब 2,350 करोड़ रुपये (23.5 बिलियन रुपये) के भारतीय शेयर खरीदे. यह खरीदारी इसलिए भी बढ़ी क्योंकि भारतीय बाजारों की वैल्यूएशन दूसरे उभरते बाजारों की तुलना में आकर्षक मानी जा रही थी. साथ ही, भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर उम्मीदें और कॉरपोरेट अर्निंग्स के बेहतर रहने की संभावनाओं ने भी सेंटीमेंट को सपोर्ट किया.

एशियाई बाजारों में भी गिरावट, ट्रंप की बयानबाजी से बढ़ी चिंता

भारतीय बाजार के साथ-साथ एशियाई बाजारों में भी कमजोरी रही. MSCI का एशिया पैसिफिक इंडेक्स (जापान को छोड़कर) 1.4% तक गिर गया. इसकी वजह रही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर टैरिफ बढ़ाने का एलान. ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि अगर चीन क्रिटिकल मिनरल एक्सपोर्ट पर रोक लगाता है तो अमेरिका कड़े टैरिफ लगाएगा.

Advertisement

इस बढ़ते तनाव से डर है कि अमेरिका में महंगाई बढ़ सकती है और फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती टाल सकता है, जिससे उभरते बाजारों से पूंजी निकल सकती है. यही कारण है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स अब डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे भारतीय बाजार पर दबाव बना हुआ है. 

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death Case: कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी पर ED का शिकंजा | BREAKING NEWS