RBI के फैसले के बाद बाजार में जोश, निफ्टी 25,100 के पार, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर

अमेरिका और चीन के बीच लंदन में होने वाली ट्रेड बातचीत से पहले ग्लोबल मार्केट में भी पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ हफ्ते की शुरुआत की. आरबीआई की पॉलिसी मीटिंग में मिले पॉजिटिव सरप्राइज और ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के चलते बाजार में खरीदारी देखने को मिली.

निफ्टी 25,100 के पार

ओपनिंग ट्रेड में निफ्टी 50 इंडेक्स  25,100 के ऊपर पहुंच गया. यह 136 अंकों की बढ़त के साथ 25,139 पर ट्रेड कर रहा था. सेंसेक्स भी 422 अंक ऊपर 82,611 के आसपास दिखा.

बैंक निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

बैंक निफ्टी इंडेक्स ने आज इतिहास रच दिया. यह इंडेक्स 57,000 का आंकड़ा पार करके 57,049.50 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. यह तेजी आरबीआई की नीति के बाद आई पॉजिटिव सेंटिमेंट का नतीजा मानी जा रही है.

आईटी और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे. आईटी, मिडिया और पब्लिक सेक्टर बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी  बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 395.65 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 59,405.95 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 129.45 अंक या 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,711.90 पर था.

इस बीच, सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस टॉप गेनर्स रहे. जबकि, टाइटन, टाटा स्टील और इटरनल टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल थे.

ग्लोबल मार्केट का भी असर

अमेरिका और चीन के बीच लंदन में होने वाली ट्रेड बातचीत से पहले ग्लोबल मार्केट में भी पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dussehra 2025: Delhi में भारी बारिश के बीच देखिए कहां कैसे मना दशहरा? Heavy Rain | Ravan Dahan
Topics mentioned in this article