US फेड के ब्याज दर पर फैसले का असर, भारतीय शेयर बाजार का जोश हाई, सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर

Stock Market Today: सेक्टोरल आधार पर शेयर बाजार में सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिल रही है. आईटी और रियल्टी सेक्टरों में सबसे ज्यादा उछाल आया है.अंकों की बढ़त के साथ 25,487.05 के स्तर पर  खुला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market Updates: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 83,773.61 और निफ्टी 25,611.95 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार की शुरुआत हुई है. बीएसई सेंसेक्स 410.95 अंकों की बढ़त के साथ 83,359.17 के स्तर पर खुला है.निफ्टी 50 इंडेक्स 109.50 अंकों की बढ़त के साथ 25,487.05 के स्तर पर खुला है.

आज भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. सुबह 9:47 बजे सेंसेक्स 763 अंकों (0.92%) की जबरदस्त बढ़त के साथ 83,711.85 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है, वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 216.35 अंकों (0.85%) की बढ़त के साथ 25,569.40 के स्तर पर पहुंच गया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 83,773.61 और निफ्टी 25,611.95 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं.

सेक्टोरल आधार पर शेयर बाजार में सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिल रही है. आईटी और रियल्टी सेक्टरों में सबसे ज्यादा उछाल आया है. आईटी सेक्टर ने जबरदस्त उछाल दिखाया है, जो 1.55% बढ़ गया है,जबकि रियल्टी सेक्टर भी मजबूत हुआ है, जो 1.10% चढ़ा है. वहीं,अन्य सभी सेक्टरों में भी तेजी देखी जा रही है.

Advertisement

यूएस फेडरल रिजर्व ने 18 सितंबर को दो दिवसीय फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के बाद 2024 के लिए ब्याज दर में  50 बेसिस प्वॉइंट (बीपीएस) या  0.5% यानी (½) आधा प्रतिशत की कटौती की है. अब ब्याज दर 4.75% से 5% के बीच हो गई है. यह चार साल बाद पहली बार है कि ब्याज दर घटा दी गई है.फेडरल रिजर्व का मानना है कि इस साल के अंत तक ब्याज दर में और भी कटौती होगी. वे उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल के अंत तक ब्याज दर 0.5% और कम हो जाएगी. फिर 2025 में 1% और कम होगी. और 2026 के अंत तक ब्याज दर 2.75% से 3.00% के बीच पहुंच जाएगी.

Advertisement

बीते दिन सेंसेक्स 131.43 अंक यानी 0.16 प्रतिशत टूटकर 82,948.23 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 246.72 अंक चढ़कर नये शिखर 83,326.38 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,377.55 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 63.65 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 25,482.20 अंक तक चला गया था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Thar Video: नोएडा में फिर बेकाबू दिखी 'थार', CCTV में कैद अपराध | NDTV India
Topics mentioned in this article