चुनाव नतीजे के दिन शेयर बाजार में छाई हरियाली, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 24,900 के पार

Stock Market on election results day:सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, एचयूएल, एसबीआई, एलएंडडी, एचडीएफसी बैंक,आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
S
नई दिल्ली:

Stock Market Opening Bell: भारतीय शेयर बाजारों में आज यानी मंगलवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज यानी 8 अक्टूबर 2024 को हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में आज के दिन सेंसेक्स 223.44 अंक (0.28%) की गिरवाट के साथ 80,826.56 पर खुला. वहीं, निफ्टी 36.45 अंक (0.15%)की मामूली बढ़त के साथ 24,832.20 के लेवल पर खुला.

सुबह 11 बजे के करीब शुरुआती गिरावट से रिकवरी करते हुए सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 423 अंक बढ़कर 81,473 पर पहुंच गया है. वहीं निफ्टी 128 अंक बढ़कर 24,923 पर पहुंच गया है.

सुबह 9:41 पर सेंसेक्स 7 अंक की बढ़त के साथ 81,057 और निफ्टी 19 अंक या 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,766 पर था.बैंकिंग शेयरों में तेजी देखी जा रही है. निफ्टी बैंक 279 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,758 पर था. लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सपाट कारोबार हो रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 89 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,217 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 8 अंक की मामूली गिरावट के साथ 18,234 पर था.

निफ्टी के फिन सर्विस, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मीडिया, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा, सर्विसेज और हेल्थकेयर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे.जबकि ऑटो, आईटी, मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में गिरावट थी.

सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, एचयूएल, एसबीआई, एलएंडडी, एचडीएफसी बैंक,आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स थे. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, टाइटन, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टीसीएस, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और नेस्ले टॉप लूजर्स थे.

इससे पहले सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में गिरावट आई. बीएसई सेंसेक्स 638 अंक और  एनएसई निफ्टी 219 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ था.

Advertisement

बाजार के जानकारों का कहना है कि मध्य पूर्व के संघर्ष के कारण वैश्विक रुझान नकारात्मक बने हुए हैं.विदेशी निवेशकों की ओर से भी बिकवाली की जा रही है. इस कारण निफ्टी अपने उच्चतम स्तर से करीब 5.5 प्रतिशत गिर चुका है. निवेशकों को ऐसे समय पर सही वैल्यूएशन वाले सेक्टर जैसे आईटी और बैंकिंग के अच्छे शेयरों में निवेश की स्ट्रेटजी पर काम करना चाहिए.
 

Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Elections Results 2024 | ये नतीजे Congress के लिए बड़ा सेटबैक : Selja Kumari
Topics mentioned in this article