शेयर मार्केट में जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 100 अंक उछला, निफ्टी 23,600 के करीब

Stock Market Today: बाजार के जानकारों के अनुसार, बाजार में सुधार का दौर है. हालांकि, यह उछाल बरकरार नहीं रह सकता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sensex Today: दोनों प्रमुख इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ खुलने के बाद हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय बाजार गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ सपाट खुला.दोनों प्रमुख इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ खुले. निफ्टी 50 इंडेक्स 16.90 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,542.15 अंक पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स54.01 अंक या 0.07 प्रतिशत   गिरावट के साथ 77,636.94 पर खुला. हालांकि, थोड़ी ही देर में शेयर बाजार में जारी गिरावट का दौर खत्म हो गया. 

सुबह 9:48 के करीब सेंसेक्स 111.77 अंक (0.14%) की बढ़त के साथ 77,802.72 पर और निफ्टी 25.90 अंक (0.11%) 23,584.95 की तेजी के साथ 23,584.95 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक 297.55 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़ने के बाद के 50,385.90 पर है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 261.95 अंक या 0.49 प्रतिशत चढ़ने के बाद 54,062.80 स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 114.35 अंक या 0.66 प्रतिशत चढ़ने के बाद 17,573.25 पर है.

सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स रहे.वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, मारुति और एम एंड एम टॉप लूजर्स रहे.

बाजार के जानकारों के अनुसार, बाजार में सुधार का दौर है. इसी के साथ डीआईआई के पास उपलब्ध विशाल तरलता इस उछाल को बढ़ावा दे सकती है.हालांकि, यह उछाल बरकरार नहीं रह सकता.

हालांकि, भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा. बाजार में चौतरफा गिरावट देखी गई. भारी बिकवाली के कारण निफ्टी और सेंसेक्स दोनों पांच महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गए. बीते दिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स 984 अंक या 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,690 और निफ्टी 324 अंक या 1.36 प्रतिशत 23,559 पर था.

इस गिरावट के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप करीब 6 लाख करोड़ रुपये कम होकर 430 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो कि कल 436 लाख करोड़ रुपये था.

Advertisement

बीएसई सेंसेक्स में लगातार दो दिन की गिरावट से निवेशकों की पूंजी 13 लाख करोड़ रुपये घटी है. इस दौरान सेंसेक्स दो प्रतिशत से अधिक नीचे आया.

बीएसई सेंसेक्स दो दिन में 1,805.2 अंक या 2.27 प्रतिशत टूटा है. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिन में 13,07,898.47 करोड़ रुपये घटकर 4,29,46,189.52 करोड़ रुपये रह गया.

Advertisement

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Trump सरकार में Tulsi Gabbard बनेंगी इंटेलिजेंस चीफ़, वॉल्ट्ज़ और रुबियो की तरह भारत की बढ़ाई उम्मीद
Topics mentioned in this article