Stock Market Today: शेयर बाजार में तेजी जारी, निफ्टी 25,000 के पार, अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी उछाल

Stock Market Updates: अदाणी समूह की लगभग सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. सबसे ज्यादा तेजी एनडीटीवी (NDTV) के शेयर में देखने को मिली, जो 5% उछाल के साथ ₹131.73 पर था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Share Market Updates September 12: अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बाजार में तेजी देखा जा रही है.
नई दिल्ली:

Stock Market Opening Bell: आज सुबह जब भारतीय शेयर बाजार खुले, तो निवेशकों के चेहरे पर रौनक थी. निफ्टी ने  25,000 के ऊपर ओपनिंग की और सेंसेक्स में भी 200 अंकों से ज्यादा की उछाल देखी गई. ग्लोबल मार्केट्स से मिल रहे पॉजिटिव संकेत और अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बाजार में तेजी देखा जा रही है.

इस शानदार ओपनिंग में अदाणी ग्रुप के शेयरों का भी खास योगदान रहा, जहां सभी प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स हरे निशान में खुले.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में मजबूती, NDTV सबसे आगे

अदाणी समूह की लगभग सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. सबसे ज्यादा तेजी एनडीटीवी (NDTV) के शेयर में देखने को मिली, जो 5% उछाल के साथ ₹131.73 पर था. यह अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में आज का टॉप परफॉर्मर है.

  • अदाणी पावर के शेयर में भी अच्छी तेजी रही. यह स्टॉक आज ₹12.85 चढ़कर ₹637.50 पर था, यानी करीब 2.06% की बढ़त दर्ज की गई.
  • अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर भी चढ़ा और ₹984.80 पर पहुंच गया, जिसमें ₹8.45 यानी 0.87% की बढ़त दर्ज हुई.
  • अदाणी टोटल गैस के शेयर में ₹2.85 की बढ़त देखने को मिली और यह ₹609.10 के भाव पर था.
  • अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का शेयर ₹1.60 चढ़कर ₹1,394.70 पर कारोबार कर रहा था. 
  • अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में ₹2.25 की तेजी देखी गई और यह ₹815.95 के स्तर पर था.
  • ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर ₹2,404.00 पर था, जिसमें ₹5.20 यानी 0.22% की हल्की बढ़त रही.
  • NDTV के शेयर में 5% की सीधी बढ़त देखी गई, जो  ग्रुप में आज का टॉप परफॉर्मर रहा.

निफ्टी पैक में अदाणी एंटरप्राइजेज, इंफोसिस, टीसीएस, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे, जबकि बजाज फिनसर्व, टाइटन कंपनी और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स टॉप लूजर्स रहे.

सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी ऑटो 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे आगे रहा. निफ्टी आईटी 0.74 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 0.59 प्रतिशत की बढ़त में रहे. निफ्टी एफएमसीजी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे अधिक नुकसान में रहा.

ग्लोबल मार्केट से मिल रही  मजबूती

अमेरिका के महंगाई और रोजगार के आंकड़े आने के बाद अब लगभग तय माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती करेगा. यह ग्लोबल मार्केट में रैली का कारण बन रही है.

Advertisement

वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्स (Dow, Nasdaq, S&P 500) नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे हैं.हांगकांग का बाजार 1.5% ऊपर है.सियोल, टोक्यो, शंघाई, सिडनी, सिंगापुर और मनीला के बाजारों में भी मजबूती दिखी.

अब सभी निवेशकों की नजरें अमेरिकी फेड की अगली बैठक पर हैं, जिसमें 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की उम्मीद जताई जा रही है. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान पर भी खास ध्यान रहेगा, जो आगे के ट्रेंड को तय कर सकता है.

Advertisement

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Bareilly के लिए निकले Samajwadi Party के MLAs और MP को पुलिस ने रास्ते में रोका | Mata Prasad Pandey