Stock Market Today: शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 1100 अंक उछला, निफ्टी 24,380 के पार

Stock Market Today: सेंसेक्स में सभी 30 शेयरों में हरे निशान में कारोबार हो रहा है. टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, टीसीएस और विप्रो टॉप गेनर्स हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Opening Bell: आज के कारोबार में ऑटो, आईटी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी है.
नई दिल्ली:

मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 9 अगस्त को जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 1098.02 अंक यानी 1.39 प्रतिशत बढ़कर 79984.24 पर और निफ्टी 269.85 अंक यानी 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24386.85 पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज 1100 अंक से अधिक चढ़ गया, जबकि निफ्टी ने 24,380 का स्तर पार कर लिया.

सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 775 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 79,667 और निफ्टी 234 अंक या 0.97 प्रतिशत बढ़कर 24,351 पर था.

सेंसेक्स में सभी 30 शेयरों में हरे निशान में कारोबार हो रहा है. टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, टीसीएस और विप्रो टॉप गेनर्स हैं. ऑटो, आईटी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी है.

इससे पहले दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरकर बंद हुए थे. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 581 अंक या 0.73 प्रतिशत गिरकर 78,886 और निफ्टी 180 अंक या 0.74 प्रतिशत फिसलकर 24,117 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में गुरुवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,626.73 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की-225, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायेद में रहे. जबकि अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?