गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक फिसला, निफ्टी 22,180 के करीब

निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी मेटल को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 8 मई को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.  बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टे लाल निशान पर खुले.  सेंसेक्स आज 73,225 अंक पर खुलने के बाद  शुरुआती कारोबार में 300 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 73,148.76 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी कमजोरी के साथ 22,231.20 पर खुला और फिर शुरुआती कारोबार में करीब 110 अंक की गिरावट के साथ 22,185.60 के लेवल पर जा पहुंचा.

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी मेटल को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स जैसे रियल्टी, फार्मा, ऑटो, मीडिया, आईटी और एफएमसीजी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

अब तक के कारोबार में गिरावट लार्ज कैप और मिडकैप शेयरों तक ही सीमित है जबकि छोटे शेयरों में तेजी देखी गई है. खबर लिखे जाने तक निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 59 अंक या 0.12 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 49,614 अंक पर था. वहीं, स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 31.35 अंक या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,398 अंक पर था. एनएसई पर 1275 शेयर हरे निशान में और 731 शेयर लाल निशान में थे.

सेंसेक्स के शेयरों में एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एचयूएल, एचडीएफसी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स रहे. वहीं, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, जेएसडब्लू स्टील, एसबीआई और रिलायंस टॉप गेनर्स में शामिल रहे.

बाजार में गिरावट की वजह विदेशी निवेशकों द्वारा की जाने वाली बिकवाली भी है. मई माह के अब तक के कारोबारी सत्र में एफआईआई 9,194 करोड़ की बिकवाली कर चुके है. जियोजित फाइनेंसियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार, वी.के. विजयकुमार ने बताया कि चुनाव के परिणामों को लेकर अनिश्चितता के कारण बाजार में दबाव देखा जा रहा है.

बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त को गंवाने के बाद 383.69 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,511.85 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 140.20 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,302.50 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 3,668.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.


 

Featured Video Of The Day
Bollywood का Social Media सच! सामने आया Actors का दर्द | Madhur Bhandarkar | City Centre
Topics mentioned in this article