- भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार सुबह हल्की तेजी दर्ज की गई है.
- सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहे हैं.
- भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की अनिश्चितता ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया.
- अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेज बढ़त देखने को मिली है.
सोमवार के मुकाबले मंगलवार सुबह भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली. हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में ही बने रहे. इसकी वजह भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर चल रही अनिश्चितता मानी जा रही है, जिसने निवेशकों की धारणा को थोड़ा कमजोर किया है.
सेंसेक्स और निफ्टी में हल्का उतार-चढ़ाव
आज यानी 8 जुलाई को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 83,442.50 के मुकाबले 55 अंकों की गिरावट के साथ 83,387.03 पर खुला, जबकि निफ्टी 33 अंक गिरकर 25,427.85 पर खुला.हालांकि 9:27 बजे तक बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स 108.76 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 83,551.26 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 25.10 अंक यानी 0.099 फीसदी चढ़कर 25,486.40 पर ट्रेड कर रहा था.
शुरुआती कारोबार में आईटी, पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में खरीदारी देखी गई. निफ्टी बैंक 203 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 57,152.20 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 91 अंक या 0.15 प्रतिशत जोड़कर 59,606.75 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 85.70 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 19,035.85 पर था.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त रफ्तार
आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने अच्छी तेजी दिखाई. सबसे ज्यादा बढ़त अदाणी पावर में रही, जो 2.77 फीसदी चढ़कर 613.70 रुपए पर पहुंच गया.
अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1.04 फीसदी चढ़ा और 1,001.40 रुपए पर ट्रेड कर रहा था.अदाणी टोटल गैस 1.01 फीसदी बढ़कर 663.15 रुपए पर पहुंचा.
इसके अलावा एनडीटीवी के शेयरों में भी 1.45 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और वह 154.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा था.अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस दोनों में 0.80 फीसदी की तेजी रही, जबकि अदाणी पोर्ट्स में 0.56 फीसदी और एसीसी में 0.19 फीसदी की हल्की बढ़त देखी गई.
कुल मिलाकर अदाणी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयर आज हरे निशान में ट्रेड करते नजर आए, जिससे बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना.
टॉप लूजर्स और गेनर्स
इस बीच, सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, इटरनल, टाटा मोटर्स, बीईएल, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स रहे. जबकि टाइटन, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, एमएंडएम और सन फार्मा टॉप लूजर्स रहे.
भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील से शेयर बाजार में मजबूती
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा कि है कि भारत के साथ जल्द ट्रेड डील हो सकती है. एक्सपर्ट के अनुसार, 14 देशों पर टैरिफ लगने और भारत को लिस्ट से बाहर करने से संकेत मिलता है कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक व्यापार समझौते की घोषणा की जाएगी. इस बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में भी मजबूती देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में रुपए 23 पैसे मजबूत होकर 85.71 पर पहुंच गया.