Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 80,000 से नीचे फिसला, निफ्टी 24,300 के करीब

Share Market Today: निफ्टी पर टाटा मोटर्स, एचयूएल, ओएनजीसी, सिप्ला और एचडीएफसी लाइफ प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शयरों में शामिल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार आज यानी 8 जुलाई 2024, सोमवार को मिलाजुला कारोबार कर रहा है. बीएसई सेंसेक्स 81.60 अंक यानी 0.10% की गिरावट के साथ 79,915.00 पर खुला, जबकि निफ्टी 50  मात्र 5.60 अंक या 0.023%  की मामूली बढ़त के साथ 24,329.45 पर खुला है.  सोमवार को शेयर बाजार शरुआती कारोबार में 9:17 बजे तक, बीएसई सेंसेक्स 151.64 अंक या 0.19% गिरकर 79,844.96 पर आ गया है. वहीं, निफ्टी 50 भी 23.95 अंक या 0.098% की गिरावट के साथ 24,299.90 पर आ गया.

सुबह 9:45 बजे तक, बीएसई सेंसेक्स 214.25 अंक या 0.27% गिरकर 79,782.35 पर आ गया है. वहीं, निफ्टी 50 भी 55.55 अंक या 0.23% की गिरावट के साथ 24,268.30 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी पर टाटा मोटर्स, एचयूएल, ओएनजीसी, सिप्ला और एचडीएफसी लाइफ प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शयरों में शामिल रहे. जबकि टाइटन कंपनी, आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं.

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 963.87 अंक या 1.21 प्रतिशत बढ़त में रहा. सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह 1,83,290.36 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इस दौरान  सबसे अधिक फायदे में आईटी सेक्टर की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं. वहीं,

इसके साथ ही, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जुलाई के पहले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 7,900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अबतक शेयरों में कुल एफपीआई निवेश 1.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में BJP का RJD पर 'गाना वॉर', तो वहीं Lalu Yadav के चारा घोटाले पर कसा तंज
Topics mentioned in this article