बाजार में आज यानी 7 अगस्त को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी गिरावट के बाद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 972.33 अंक यानी 1.24% की बढ़त के साथ 79,565.40 पर खुला है. वहीं निफ्टी भी 296.85 अंक यानी 1.24% की बढ़त के साथ 24,289.40 पर खुला है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1046.13 अंक उछलकर 79,639.20 पर पहुंच गया है, वहीं निफ्टी में भी 313.9 अंक की बढ़ोतरी हुई है और ये 24,306.45 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप में भी आज तेजी देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,054 अंक या 1.90 प्रतिशत बढ़कर 56,570 और निफ्टी स्मॉलकैप 318 अंक या 1.78 प्रतिशत बढ़कर 18,189 पर है.
सेंसेक्स में लिस्टेड सभी 30 शेयर हरे निशान में खुले हैं. इंफोसिस, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, विप्रो, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स हैं. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1778 शेयर हरे निशान में और 122 शेयर लाल निशान में हैं.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा तेजी ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी शेयरों में है.