Stock Market Today: शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 350 अंक की उछाल के साथ 72,000 के पार

Stock Market Today 6 February 2024: आज ऑटो, आईटी, हेल्थकेयर और आयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5-2 प्रतिशत  की तेजी देखी जा रही है. जबकि बैंकिंग और पावर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Stock Market Updates: आज स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: आज शेयर बाजार में बढ़त देखी जा रही है. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 243.4 अंक चढ़कर 71, 974.82 अंक पर और निफ्टी 72.9 अंक की बढ़त के साथ 21,844.60 अंक पर पहुंचा.इसके बाद भी शेयर बाजार में मजबूती जारी रही. सुबह 10 बजकर 3 मिनट पर सेंसेक्स 345.71 अंक(0.48%) की तेजी के साथ 72,077.13 पर और निफ्टी 104.85 अंक (0.48%) की तेजी के साथ 21,876.55 पर पहुंचकर कारोबार कर रहे हैं.

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, मारुति, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. जबकि पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों को नुकसान हुआ.

वहीं, आज यानी  मंगलवार को यस बैंक शेयर में 12% से ज्यादा का उछाल आया है. RBI  द्वारा HDFC Bank ग्रुप को YES Bank में 9.5% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल आया है. कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 12.72% तक चढ़कर 25.70 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. इसके साथ ही आज पेटीएम के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. आज के कारोबार में पेटीएम के शेयर रिकवरी करते हुए करीब 7 फीसदी की अधिक की तेजी के साथ 473 रुपये पर पहुंच गए.

Advertisement

सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, हेल्थकेयर और आयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5-2 प्रतिशत  की तेजी देखी जा रही है. जबकि बैंकिंग और पावर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. 

Advertisement

बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 354.21 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,731.42 अंक पर बंद हुआ. वहीं, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.10 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,771.70 अंक पर बंद हुआ था.शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 518.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP New Excise Policy: ठेकों के E-Lottery System से लेकर Composite Shops तक! यूपी में क्या-क्या बदला?
Topics mentioned in this article