Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. आज यानी 5 अप्रैल को शेयर बाजार के दोनों बेचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में फ्लैट नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स 74,287.02 के स्तर पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में टूटकर 73,946.92 तक जा पहुंचा, वहीं, निफ्टी 22,486.40 पर खुला और फिर गिरावट के साथ 22,427.60 पर जा पहुंचा.
सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब सेंसेक्स 195.91 अंक (0.26%) के नुकसान के साथ 74,031.73 पर और निफ्टी 52.30 अंक (0.23%) के नुकसान के साथ 22,462.35 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक समीक्षा की फैसलों का आज ऐलान किया जाएगा. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में तीन दिन तक चलने वाली बैठक में एमपीसी रेपो दर के फैसले की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी.जिस पर निवेशकों की निगाह रहने वाली हैं.
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से 24 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलएंडटी, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ. विप्रो, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और टाटा मोटर्स के शेयर में भी भारी बिकवाली देखी गई. इससे उलट एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी आई.
बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 350.81 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 74,227.63 के अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के साथ बाजार पिछले दो सत्र की गिरावट से उबरने में सफल रहा.कारोबार के दौरान सेंसेक्स 74,501.73 से 73,485.12 अंक के दायरे में रहा.वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 80 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,514.65 के अपने नए शिखर पर पहुंच गया. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 बढ़त के साथ बंद हुए.सेंसेक्स का पिछला उच्चतम स्तर सात मार्च को 74,119.39 अंक का दर्ज किया गया था. वहीं निफ्टी का पिछला रिकॉर्ड 22,493.55 अंक का था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,136.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.