Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 22,600 से नीचे फिसला

Stock Market Today 30 May 2024: शुरुआती कारोबार में 9:45 बजे सेंसेक्स 294.98 अंक (0.40%)) की तेज गिरावट के साथ 74,207.92 पर और निफ्टी 97.95 अंक (0.43%) की गिरावट के साथ 22,606.75 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर के साथ खुले.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. 30 मई 2024 को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर के साथ खुले. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले सतर्क निवेशकों की मुनाफावसूली से शुरुआती कारोबार में 9:45 बजे सेंसेक्स 294.98 अंक (0.40%)) की तेज गिरावट के साथ 74,207.92 पर और निफ्टी 97.95 अंक (0.43%) की गिरावट के साथ 22,606.75 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.

सुबह के कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 74,030 के निचले लेवल और निफ्टी  22,554 के निचले लेवल पर जा पहुंचा.

सेक्टोरल आधार पर देखे तो बैंक निफ्टी 297 अंक या 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,798 अंक पर था .इसके अलावा फइनेंशियल सर्विस, पीएसयू बैंक भी  बढ़त के साथ कारोबरा कर रहे हैं. जबकि  ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल, एफएमजीसी और एनर्जी इंडेक्स में लाल निशान में हैं.

बता दें कि शेयर बाजार बुधवार को लगातार चौथे दिन गिरावटके साथ बंद हुआ था. कल बीएसई सेंसेक्स  667.55 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,502.90 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 183.45 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,704.70 अंक पर बंद हुआ

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे . उन्होंने बुधवार को 5,814.84 करोड़ रुपये के भारतीय शेयरों की बिक्री की.
 

Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10