Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 194 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,900 के ऊपर

Stock Market Today 28 May 2024 : एनएसई निफ्टी पर विप्रो, एनटीपीसी,हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और श्रीराम फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: स्टॉक मार्केट के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज हरे निशान पर खुले.
नई दिल्ली:

Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में  तेजी का सिलसिला बना हुआ हुआ है. आज यानी 28 मई 2024 के दिन  शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला.दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले. सेंसेक्स में 75,585 के लेवल पर और निफ्टी में 22,977 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई.

वहीं, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 194.9 अंक चढ़कर 75,585.40 पर और निफ्टी 59.95 अंक की तेजी के साथ 22,992.40 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.

लार्ज कैप कंपनियों के शेयर में बढ़त

मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट है, जबकि लार्ज कैप कंपनियों के शेयर में बढ़त देखी जा रही है.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.17 फीसदी या 91 अंक गिरकर 52,667 पर पहुंच गया है.वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.08 फीसदी या 14 अंक गिरकर 17,006 पर आ गया है.

निफ्टी फार्मा में सबसे ज्यादा तेजी

आज सेक्टर इंडेक्स में निफ्टी फार्मा में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा, मेटल और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखी गई. वहीं, दूसरी तरफ आईटी, ऑटो, रियल एस्टेट और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

एनएसई निफ्टी पर विप्रो, एनटीपीसी, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और श्रीराम फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे , जबकि निफ्टी के टॉप लूजर  शेयरों में बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी, ब्रिटानिया , सन फार्मा और बीपीसीएल शामिल रहे.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article