Stock Market Today: शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स पहली बार 76,000 के पार, निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर

Stock Market Today 27 May 2024: निफ्टी पर लिस्टेड शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, डिविस लैब्स, एनटीपीसी,  हिंडाल्को और टाटा स्टील प्रमुख रूप से बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल रहे

Advertisement
Read Time: 3 mins
Sensex, Nifty hit all-time highs: पिछले हफ्ते एफआईआई ने भारतीय बाजारों में 1,165.54 करोड़ की बिकवाली की है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Stock Market Today: बीते हफ्ते से भारतीय शेयर बाजार में बढ़त जारी है.आज यानी 27 माई को शेयर बाजार का दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी  शानदार तेजी के साथ हरे निशान पर खुला. जिसके बाद सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी का सिलसिला बना हुआ है. आज बीएसई सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 75,655.46 के लेवल पर और निफ्टी करीब 80 अंकों की तेजी के साथ 23,038.95 के लेवल पर खुला.

शुरुआती कारोबार में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी ने आज फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. सेंसेक्स 75,679.67  और निफ्टी 23,043.20 के ऑल टाइम हाई लेवल पर जा पहुंचा.

Advertisement

वहीं, दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स सोमवार को पहली बार 76,000 अंक को पार गया. इस दौरान 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 599.29 अंक चढ़कर 76,009.68 अंक के ऑल चाइम हाई लेवल पर पहुंच गया..वहीं, एनएसई निफ्टी  भी नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया.  निफ्टी 153.7 अंक बढ़कर 23,110.80 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर लिस्टेड शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, डिविस लैब्स, एनटीपीसी,  हिंडाल्को और टाटा स्टील प्रमुख रूप से बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि विप्रो, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और डॉ रेड्डीज लैब्स शुरुआत से ही नुकसान दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी

वहीं,  आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखी जा रही है.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 316 अंक (0.60%) बढ़कर 52,740 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 143 अंक ( 0.85%)  की बढ़त के साथ 17,024 अंक पर कारोबार कर रहा था.सेक्टोरल आधार पर देखें तो ऑटो, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स  लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं जबकि आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

पिछले हफ्ते भी शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त

बीते हफ्ते सेंसेक्स 1,404 अंक या 1.90 प्रतिशत की उछाल के साथ 75,410 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स ने 75,636 अंक का नया ऑल टाइम हाई बनाया था. वहीं, निफ्टी 455 अंक यानी 2 प्रतिशत बढ़कर 22,957 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान एनएसई निफ्टी ने 23,026 अंक का नया रिकॉर्ड हाई बनाया था.

Advertisement

विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजारों में फिर बढ़ा भरोसा 

इसके अलावा पिछले हफ्ते एफआईआई की ओर से बाजार में 1,165.54 करोड़ की बिकवाली की गई है, जो कि बीते कई हफ्तों में सबसे कम है. इससे साफ पता चलता है कि विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में फिर से भरोसा दिखा रहे हैं.


 

Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak Case: Latur शहर के Sai Vihar Posh Bungalow Society में है फरार आरोपी इरन्ना का घर
Topics mentioned in this article