Stock Market Today: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 385 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,100 के पार

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 10.13 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध लिवाली की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखी जा रही है. आज यानी 27 मार्च को  शेयर बाजार का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुला. शुरुआती कारोबार में सुबह 9:46 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 385.45 अंक(0.53%)  बढ़कर 72,855.75 अंक पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110.55 अंक (0.50%) चढ़कर 22,115.25 अंक पर जा पहुंचा.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. जबकि इंफोसिस, विप्रो, इंडसइंड बैंक और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुआ.

बीते दिन यानी  मंगलवार को  शेयर बाजारों में तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा. वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 361.64 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,470.30 अंक पर बंद हुआ. जबकि  पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 92.05 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,004.70 अंक पर बंद हुआ.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 10.13 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध लिवाली की.
 

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के Kanker में नक्सली मुठभेड़ का तीसरा दिन, सुरक्षाबल ने नक्सलियों का बड़ा ग्रुप घेरा
Topics mentioned in this article