Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज यानी 27 जून को मामूली तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई के करीब खुला. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 84.42 अंक (0.11%) की तेजी के साथ 78,758.67 पर और निफ्टी 12.75 अंक (0.053%) की तेजी के साथ 23,881.55 पर खुला. हालांकि, कारोबार की शुरुआत में ही ,सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में पहुंच गया. सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 123.85 अंक (0.16%) लुढ़ककर 78,550.40 पर और निफ्टी 32 अंक (0.13%) की गिरावट के साथ 23,836.80 के लेवल पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज और ICICI बैंक के चलते शेयर बाजार में रैली
इसके बाद बाजार में जबरदस्त तेजी आई. गुरुवार को शुरुआती गिरावट के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने वापसी करते हुए नया रिकॉर्ड हाई बनाया. सेंसेक्स निफ्टी अपने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए शिखर पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते शेयर बाजार में रैली देखी गई.
10:30 के करीब सेंसेक्स 350 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 79,033.91 अंक के लेवल पर जा पहुंचा , जो कि इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. वहीं, निफ्टी में भी रिकॉर्ड बढ़त देखी जा रही है और यह 100 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 23,974.70 के लेवल पर जा पहुंचा.
दोपहर के कारोबार में बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद 512.68 अंक उछलकर 79,186.93 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी भी 146.45 अंक चढ़कर 24,015.25 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.
ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई पर लिस्टेड शेयरों में 30 कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील सबसे अधिक लाभ में रहे.जबकि मारुति, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ.
बीते दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स ने 78,759 और निफ्टी ने 23,889 का नया ऑल टाइम हाई बनाया था. हालांकि कारोबारी सत्र के अंतिम में सेंसेक्स 620 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 78,674 और निफ्टी 147 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 23,868 पर बंद हुआ था.