Stock Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में कर रहे कारोबार

सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, बीईएल और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स थे. वहीं, हिंडाल्को, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एसबीआई लाइफ और नेस्ले इंडिया टॉप लूजर्स थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 679 शेयर हरे, जबकि 854 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 24 अक्टूबर के कारोबारी सत्र की शुरुआत सपाट रही है. प्री-ओपनिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 16.32 अंकों यानी 0.020% की मामूली बढ़त के साथ 80,098.30 के स्तर पर खुला है. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 22.80 अंकों यानी 0.093% की मामूली गिरावट के साथ 24,412.70 के स्तर पर खुला. हालांकि, सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में तेजी आई

सुबह 9:15 बजे के करीब सेंसेक्स 131.02 अंकों यानी 0.16% की तेजी के साथ 80,212.99 के स्तर पर और निफ्टी 26.60 अंक (0.11%) की बढ़त के साथ 24,462.10 पर कारोबार कर रहा है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 679 शेयर हरे, जबकि 854 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी बैंक 217.95 अंक या 0.43 प्रतिशत चढ़ने के बाद के 51,456.95 पर है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 79.15 अंक या 0.14 प्रतिशत फिसलने के बाद 56,454.40 स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 31.75 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,317.95 पर है.

सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, बीईएल और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स थे. वहीं, हिंडाल्को, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एसबीआई लाइफ और नेस्ले इंडिया टॉप लूजर्स थे. 

एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई, हांगकांग और जकार्ता के बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, जापान और बैंकॉक के बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुए थे.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 23 अक्टूबर को 5,684 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 6,039 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress अधिवेशन के दौरान P Chidambaram की अचानक बिगड़ी तबीयत के पीछे क्या वजह ?
Topics mentioned in this article