Stock Market Today: आज यानी 23 मई 2024 को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत गुरुवार सपाट हुई. हालांकि उसके बाद बाजार में ऐसी तेजी आई कि दोनों बेंचमार्क इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. आज बीएसई सेंसेक्स 1100 अंकों की शानदार बढ़ोतरी के साथ 75,407.39 के नए रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा. वहीं, एनएसई निफ्टी करीब 350 अंको की तेजी के साथ 22,959.70 पर जा पहुंचा, जो कि इसका 52-वीक हाई लेवल है.
दोपहर 12:45 के करीब सेंसेक्स 781.36 अंक 1.05% की तेजी के साथ 75,013.34 पर जा पहुंचा. वहीं, निफ्टी ने आज एक नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. एनएसई निफ्टी करीब 1.02% यानी 240 अंको की शानदार बढ़त के साथ 22,841.65 के अपने हाई लेवल पर पहुंच गई है.
बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 41.65 अंक चढ़कर 74,262.71 अंक पर था. एनएसई निफ्टी 20.1 अंक की बढ़त के साथ 22,617.90 अंक पर था. वहीं, कुछ समय बाद सेंसेक्स 225.06 अंक बढ़कर 74,456.44 पर और निफ्टी 77.50 अंक चढ़कर 22,675.30 अंक पर कारोबार कर रहा था.
शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक भी तेजी
निफ्टी बैंक भी शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ ट्रेंड देखा जा रहा है.यह 223 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 48,005 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का रुझान बरकरार है. निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 281 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 52,448 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 87 अंक या 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,970 अंक पर है.बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स 21.47 अंक पर सपाट बना हुआ है.
इन शेयरों में ज्यादा उतार-चढ़ाव
सेक्टर के हिसाब से देखें तो आईटी, सार्वजनिक बैंक, वित्तीय सेवा, रियल्टी, इंफ्रा और तेल एवं गैस में तेजी है. ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी और मेटल सेक्टरों पर दबाव है. सेंसेक्स में एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, विप्रो, एसबीआई और इंडसइंड बैंक के सबसे ज्यादा तेजी में हैं. वहीं, पावर ग्रिड, सन फार्मा, जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील और नेस्ले में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
जानें अन्य बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. टोक्यो, जाकार्ता और सोल के बाजार हरे निशान में है, जबकि शंघाई, हांगकांग और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में है. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक बंद हुए थे. कच्चा तेल आधा प्रतिशत की गिरावट में है. ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल पर है.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 686.04 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.