Stock Market Today: मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

Stock Market Today 22 May 2024: सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों मे रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर(एचयूएल), अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और इन्फोसिस में सबसे ज्यादा तेजी रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: आज आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी इंडेक्स हरे निशान में हैं. 
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार आज यानी बुधवार को बढ़त से साथ खुले. 22 मई को सुबह 9:30 तक सेंसेक्स 137 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 74,081 अंक पर और निफ्टी 25 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 22,554 अंक पर था.बीएसई का 30 शेयर वाला इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 212.21 अंक चढ़कर 74,165.52 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 48.35 अंक की बढ़त के साथ 22,577.40 अंक पर रहा, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 115 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,952 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 136 अंक या 0.80 प्रतिशत गिरकर 16,815 अंक पर था.

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, वित्तीय सेवा, फार्मा और निजी बैंक लाल निशान में हैं, जबकि आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी इंडेक्स हरे निशान में हैं. 

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर लाल निशान में हैं.रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर(एचयूएल), अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और इन्फोसिस में सबसे ज्यादा तेजी रही. सन फार्मा, भारती एयरटेल,  भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), मारुति सुजुकी और जेएसडब्लू स्टील ,पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा गिरावट रही.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है.हांगकांग, शंघाई, जाकार्ता और सोल के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. टोक्यो और बैंकॉक में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. अमेरिका के बाजार हरे निशान में बंद हुए थे. कच्चा तेल में करीब एक प्रतिशत की गिरावट है. ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है.

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की उपाध्यक्ष वैशाली पारेख का कहना है कि निफ्टी ने 22,500 के आसपास आधार तय कर लिया है. अगर यह 22,600 के पार जाता है तो आसानी से 22,900 के स्तर पर भी पहुंच सकता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article