Stock Market Today : शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 22,000 के नीचे फिसला

Stock Market Today 22 March 2024 : सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. जबकि सन फार्मा, टाइटन, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर मुनाफे में कारोबार कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates:बीएसई आईटी इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 2.85 प्रतिशत गिर गया.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन की बढ़त को गंवाते हुए आज यानी 22 मार्च को लाल निशान पर खुला. सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 72,231.66 के लेवल पर खुला. जबकि निफ्टी लगभग 75 अंक के नुकसान के साथ 21,932.20 के लेवल पर खुला. इसके बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा.

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 413.36 अंक टूटकर 72,227.83 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.8 अंक फिसलकर 21,925.15 अंक पर आ गया. बीएसई आईटी इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 2.85 प्रतिशत गिर गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. जबकि सन फार्मा, टाइटन, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर मुनाफे में कारोबार कर रहे थे.

बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 539.50 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 72,641.19 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 172.85 अंक यानी 0.79 प्रतिशत चढ़कर 22,011.95 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ था. इस तेजी की वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 5,72,752.79 करोड़ रुपये बढ़कर 3,79,85,669.12 करोड़ रुपये हो गया.

वहीं, शेयर बाजार में तेजी के चलते कल को निवेशकों की पूंजी 5.72 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,826.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब
Topics mentioned in this article