Stock Market Today: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछलकर फिर 81,000 के पार

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल कम से कम एक दर कटौती का संकेत मिलने के बाद बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार को तेजी देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी आईटी और एफएमसीजी शेयरों में देखने को मिल रही है.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार आज सकारात्मक रुख के साथ खुले हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल कम से कम एक दर कटौती का संकेत मिलने के बाद बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार को तेजी देखी जा रही है. सुबह 9:41 के करीब प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स 201.13 अंक यानी 0.25% की बढ़त के साथ 81,106.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 50 भी 63.25 अंक यानी 0.26% की बढ़त के साथ 24,833.45 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 

शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी आईटी और एफएमसीजी शेयरों में देखने को मिल रही है. निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.42 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 0.48 प्रतिशत की तेजी है. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल और मीडिया इंडेक्स में तेजी है.

वहीं, ऑटो, फार्मा, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है. बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी बैंक 134 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 50,820 पर बना हुआ है. स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भी तेजी है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 279 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,715 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 75 अंक या 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,141 पर है.

Advertisement

सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई टॉप गेनर्स हैंय पावर ग्रिड, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, टीसीएस और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking: MI vs RCB Match में मुंबई को हराकर बेंगलुरु ने दर्ज की शानदार जीत | Virat Kohli
Topics mentioned in this article