Stock Market Today: शेयर बाजार में जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कर रहे कारोबार

Stock Market 20 February 2024: शेयर बाजार में लगातार पिछले पांच सत्र में जारी तेजी से निवेशकों की पूंजी 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: पिछले पांच कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही थी. 
नई दिल्ली:

Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत सपाट नोट पर हुई. इसके बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गया. जिससे सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद लाल निशान में पहुंच गए. सुबह 9 बजकर 16 मिनट के करीब सेंसेक्स 152.66 अंक (0.21%) की गिरावट के बाद 72,555.49 और निफ्टी 46.50 अंक (0.21%) फिसलकर 22,075.75 के लेवल पर जा पहुंचा. जबकि लगातार पिछले पांच कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में बढ़त देखी जा रही थी. 

बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट नोट पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. सेक्टोरल इंडेक्स में, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल और ऑयल एंड गैस 0.5-1 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि रियल्टी, टेलीकॉम और मीडिया इंडेक्स 0.5-1 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

पांच सत्र में लगातार बढ़त के बाद सेंसेक्स में लिस्टेड 16 कंपनियों के शेयरों को नुकसान हुआ. निफ्टी में लिस्टेड 28 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे.

Advertisement

कल यानी  सोमवार को शेयर बाजार में लगातार पांचवें सत्र में जारी तेजी के बीच निवेशकों की पूंजी 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई और बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 391.69 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. बीते दिन बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित इंडेक्स सेंसेक्स 281.52 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,708.16 अंक पर बंद हुआ. जबकि पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 81.55 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 22,122.25 अंक पर रहा.

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को 754.59 करोड़ रुपये के शेयर की शुद्ध बिक्री की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Bazball की निकली हेकड़ी, Birmingham में Team India की जीत के ये रहे 5 कारण
Topics mentioned in this article