Stock Market Today: शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी, सेंसेक्स 250 अंक उछला, निफ्टी 22,400 के पार

Stock Market Today 17 May 2024: निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 204 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 51,357 अंक पर पहुंच गया और निफ्टी स्मॉलकैप 151 अंक या 0.87 फीसदी बढ़कर 16,747 अंक पर पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: आज मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में शानदार तेजी आई है.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 17 मई को कारोबार की शुरुआत लाल निशान पर हुई.कमजोर वैश्विक संकेतों और  विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 185.42 अंक गिरकर 73,478.30 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 50.35 अंक फिसलकर 22,353.50 अंक पर रहा.

हालंकि इसके बाजार बाजार में रिकवरी हुई और सेंसेक्स 200 अंकों से बढ़कर 73,942 पर जा पहुंचा. वहीं, निफ्टी भी  22,471 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी आई.

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में शानदार तेजी आई है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 204 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 51,357 अंक पर पहुंच गया और निफ्टी स्मॉलकैप 151 अंक या 0.87 फीसदी बढ़कर 16,747 अंक पर पहुंच गया. सेक्टरल इंडेक्स में ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा और ऑयल एंड गैस प्रमुख रूप से लाभ में रहे. वहीं, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, फिन सर्विसेज और प्राइवेट बैंक में गिरावट दर्ज की गई. 

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 776.49 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।
 

Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy 2025: 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे भारत-पाकिस्तान | Breaking News
Topics mentioned in this article