Stock Market Today: शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,000 के करीब

Stock Market Updates: दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Update: सेंसेक्स पैक में इंफोसिस, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स हैं
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी दिन अच्छी शुरुआत के साथ हरे निशान पर खुला. आज यानी 15 अक्तूबर को बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 327.39 अंक चढ़कर 82,300.44 अंक पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई का निफ्टी 84.1 अंक की बढ़त के साथ 25,212.05 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरकर 81,636.67 पर और निफ्टी लुढ़कर 25,014.10 के लेवल पर आ गया है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1323 शेयर हरे, जबकि 721 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1689 शेयर हरे और 852 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 

निफ्टी बैंक 159.70 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़ने के बाद के 51,976.60 पर है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 79.00 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़ने के बाद 51, 976.60 स्तर पर कारोबार कर रहा है.निफ्टी 100 इंडेक्स 68.60 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़ने के बाद 26,266.50 पर है.

Advertisement

सेंसेक्स पैक में इंफोसिस, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स हैं. वहीं, नेस्ले, टाटा स्टील, एम एंड एम और जेएसडब्ल्यू टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पैक में बीपीसीएल, इंफोसिस, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स हैं. वहीं, ओएनजीसी, नेस्ले और टाटा स्टील टॉप लूजर्स हैं. 

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे . उन्होंने शुद्ध रूप से 3,731.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,278.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
KKR vs RCB: Virat Kohli के Test Cricket से Retirement के बाद सफेद जर्सी पहने Stadium पहुंचे फैंस
Topics mentioned in this article