आज यानी 15 फरवरी को शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. आज शेयर बाजार के दोनों बेचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले हैं. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 148.28 अंक बढ़कर 71, 971.11 अंक पर और निफ्टी 44 अंक चढ़कर 21,884.05 अंक पर पहुंच गया. इसके बाद सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 72,090.49 के लेवल पर चला गया. वहीं, निफ्टी भी बढ़त के साथ 21,923.25 तक चढ़ा.
हालांकि, कुछ 10 बजे के करीब शेयर बाजार लाल निशान में पहुंच गया. सेंसेक्स 165.48 अंक (0.23%) की गिरावट के साथ 71,657.34 पर और निफ्टी 32.00 अंक (0.15%) के नुकसान के साथ 21,808.05 पर पहुंचकर कारोबार करता नजर आया.
सेक्टोरल आधार पर, बैंकिंग और एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी शेयरों में तेजी आई है. ऑटो, मेटल, पावर , ऑयल एंड गैस शेयर करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स की कपंनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, विप्रो और इंफोसिस के शेयर लाभ में रहे जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा मारुति सुजुकी के शेयरों में मामूली गिरावट आई.
अदाणी ग्रुप के सभी शेयर आज हरे निशान पर खुलकर कारोबार कर रहे हैं. जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी के शेयरों में देखी जा रही है.
वहीं, आज फिर पेटीएम के शेयर गिरे हैं. पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर गुरुवार को 326.10 रुपये के 52-वीक लो लेवल पर पहुंच गए.
कल यानी बुधवार को सेंसेक्स 268 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी भी 21,800 के ऊपर पहुंचकर कारोबार का अंत किया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 267.64 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 71,822.83 अंक पर बंद हुआ.वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 96.80 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 21,840.05 अंक पर बंद हुआ.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,929.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की.