Stock Market Today: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड तेजी के साथ ऑल टाइम हाई पर

Share Market Opening Bell 13 June: शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50  तेज उछाल के साथ 23,481.05 अंकों पर पहुंचा जबकि सेंसेक्स 77,145.46 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार आज यानी बुधवार को तेजी के साथ खुले. देश में महंगाई घटकर 12 महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद प्री ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत कारोबार करते नजर आए. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 495.48 अंक या 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,102.05 पर और निफ्टी 158 अंक या 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,480.95 पर खुलकर कारोबार कर रहे थे.

देश की महंगाई दर लगातार कई महीनों में घट रही है. मई के महीने में भारत की महंगाई दर घटकर 12 महीने के निचले स्तर 4.75 प्रतिशत पर आ गई.इससे पहले अप्रैल में महंगाई दर 4.83 प्रतिशत पर थी.

सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड हाई लेवल पर

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50  तेज उछाल के साथ 23,481.05 अंकों पर पहुंचा जबकि सेंसेक्स 77,145.46 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचा. NSE के आंकड़ों के अनुसार,  कुछ सेक्टरल इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी हरे निशान में चढ़कर ट्रेड कर रहे थे.

आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, रियल्टी, मेटल और इन्फ्रा इंडेक्स में तेजी

सेक्टोरल आधार पर देखें तो आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, रियल्टी, मेटल और इन्फ्रा इंडेक्स में तेजी है. वहीं, एफएमसीजी और मीडिया इंडेक्स लाल निशान में नजर आए. इसके साथ ही निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी आई है.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 387 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 54,612 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 86 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 17,879 अंक पर कारोबार कर रहे हैं.

इन वजहों से शेयर बाजार में आई तेजी

बता दें कि पिछले तीन सत्रों में दो बार, Nifty 50 ऑल टाइम हाई बना चुका है.  वहीं, अमेरिका में महंगाई की रिपोर्ट अच्छी आई है  और यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में लगातार सातवीं बार कोई कटौती नहीं किया है.इसीलिए, आज शेयर बाजार ऊपर चढ़ रहा है और Nifty 50 आज फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन के खिलाफ हो रही है साजिश? Pushpa 2 | Revanth Reddy