'मोदी 3.0' सरकार के पहले ही दिन बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई पर, अदाणी के शेयर भी चढ़े

निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, कोल इंडिया, बजाज ऑटो और श्रीराम फाइनेंस शामिल थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: आईटी और मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार आज यानी 10 जून को नए शिखर पर पहुंच गया है. लगातार चौथे सत्र में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने जोरदार छलांग लगाई है. बीते दिन यानी रविवार को तीसरी बार नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके अगले दिन बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

सेंसेक्स पहली बार 77,000 के पार

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 385.68 अंक की शानदार उछाल के साथ 77,079.04 पर और एनएसई निफ्टी 121.75 अंक बढ़कर 23,411.90 के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया है. यह पहला मौका है जब सेंसेक्स 77000 के लेवल के पार पहुंचा है.

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में जोरदार तेजी

इसके साथ ही अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में भी आज जोरदार तेजी देखी जा रही है. अदाणी पावर के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.36% का उछाल आया है. जिसकी वजह से अदाणी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 17.5 लाख करोड़ के पार चला गया है.

ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

शुरुआती कारोबार में निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, कोल इंडिया, बजाज ऑटो और श्रीराम फाइनेंस शामिल थे. वहीं, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब्स, एलटीआईमाइंडट्री और हिंडाल्को टॉप लूजर्स में शामिल थे.

पीएसयू बैंक और ऑटो शेयरों में जबरदस्त उछाल

आईटी और मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. पीएसयू बैंक और ऑटो शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 321 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 53,516 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप  170 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 17,385 अंक पर कारोबार कर रहा है.

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 2,732.05 अंक या 3.69 प्रतिशत जबकि निफ्टी 759.45 अंक या 3.37 प्रतिशत बढ़ा था.
 

Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozer Action: घुसपैठियों पर हो रहे एक्शन! | Syed Suhail | Bharat Ki Bat Batata Hoon
Topics mentioned in this article