भारतीय शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है. आज, 10 जुलाई 2024 को भी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 129.72 अंकों की बढ़त के साथ 80,481.36 पर खुला, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 26.65 अंकों की बढ़त के साथ 24,459.85 पर खुला, यह भी इसका अब तक का रिकॉर्ड हाई है. हालांकि, शरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव का रुख देखा गया.
सुबह महज कुछ ही मिनटों में बाजार का रुख पलट गया और तेजी से गिरावट शुरू हो गई. बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए लाल निशान पर पहुंच गया. सुबह 9:19 बजे तक, बाजार में गिरावट देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 160.02 अंक गिरकर 80,191.62 पर आ गया, जो कि सुबह के शुरुआती स्तर से 0.20% कम है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 45.65 अंक गिरकर 24,387.55 पर आ गया, जो कि 0.19% की गिरावट दर्शाता है.
बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में 915.88 अंक गिरकर 79,435.76 अंक पर आ गया.
एनएसई निफ्टी भी 291.4 अंक गिरकर 24,141.80 अंक पर आ गया.
सेंसेक्स के शेयरों में मारुति सुजुकी, इन्फोसिस, टाइटन, एनटीपीसी, नेस्ले, टाटा मोटर्स, एचयूएल और नेस्ले टॉप गेनर्स हैं. जबकि एमएंडएम, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स हैं.
सेक्टर के हिसाब से देखें तो आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स हरे निशान में हैं, जबकि, ऑटो, पीएसयू, फिन सर्विस, मेटल और मीडिया इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.