अंतरिम बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी, 21,700 से नीचे बंद

Stock Market Today 1 February 2024 Updates : बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट नोट पर बंद हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
Stock Market News Update: आज कैपिटल गुड्स, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट आई.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में अंतरिम बजट का असर देखा जा रहा है. आज शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले. अंतरिम बजट से पहले सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 248.4 अंक चढ़कर 72, 000.51 अंक पर जा पहुंचा. वहीं, निफ्टी 62.65 अंक की बढ़त के साथ 21,788.35 अंक पर जा पहुंचा. हालांकि. बाजार खुलते ही दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में जा पहुंचा. इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी कहा. 

बता दें कि आज यानी 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश हुआ है. ऐसे में आज शेयर बाजार के निवेशकों की निगाहें वित्त मंत्री के अंतरिम बजट भाषण पर थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 पेश की. जिसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया.

Share Market Today Updates:

-आज अंतिम कारोबारी घंटों में शेयर बाजार लाल निशान में जा पहुंचा. सेंसेक्स 106.81 अंक (0.15%) टूटकर 71,645.30 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 36.05 अंक (0.17%) की गिरावट के साथ 21,689.65 के लेवल पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट नोट पर बंद हुआ. इस दौरान ऑटो, बैंक, एफएमसीजी और पावर सेक्टर में म 0.3-0.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि कैपिटल गुड्स, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट आई.

-यूको बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों तेजी के चलते में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स लगभग 3 प्रतिशत उछला है.

-आज बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में दोनों इंडेक्स ने थोड़ी देर में रिकवरी की. 12 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 100 अंक बढ़कर 71,861.62 अंक पर और निफ्टी 26.4 अंक चढ़कर 21,752.15 अंक पर कारोबार कर रहा था.

-अंतरिम बजट पेश होने के बाद स्थानीय शेयर बाजारों में को दोपहर के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में 139.37 अंक गिरकर 71,612.74 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.15 अंक फिसलकर 21,692.55 अंक पर रहा.

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 11 बजे जैसे ही बजट भाषण शुरू किया, शेयर बाजार झूम उठा. सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 72,000 के पार चला गया . वहीं, निफ्टी भी चढ़कर 21,800 के ऊपर कारोबार कर रहा है.

- आज यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.95 पर पहुंच गया.

- सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स रिकवरी करते हुए 255.26 अंक (0.36%) की तेजी के साथ 72,007.37 पर और निफ्टी 64.30 अंकों (0.30%)की बढ़त के साथ 21,790.00 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.

- सेक्टोरल आधार पर ऑटो, पावर और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि बैंक, मेटल और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. आज  बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहे हैं.

-सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. जबकि लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, बजाज फिनसर्व और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे.

हरे निशान में खुले अदाणी ग्रुप के सभी शेयर
शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच, अदाणी ग्रुप की लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले हैं. शुरुआती कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में देखी जा रही है. कंपनी के शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 1,706.00 के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

पेटीएम के शेयर में लगा 20% का लोअर सर्किट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बुधवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाई गई सख्ती के बाद पेटीएम के शेयर 20% के लोअर सर्किट में लॉक हो गए हैं. यह एक महीने से अधिक समय में पेटीएम स्टॉक में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. हालांकि, दिसंबर में भी पेटीएम के शेयरों में 20% की गिरावट आई थी, जब कंपनी ने घोषणा की थी कि वह बड़े टिकट साइज के लोन पर फोकस करेगा और बाय नाउ पे लेटर (बीएनपीएल) बिजनेस को फिर से शुरू करेगा.

बीएसई पर शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 608.80 रुपये पर पहुंच गए. एनएसई पर 19.99 प्रतिशत गिरकर 609 रुपये पर रहे.कंपनी का एमकैप भी शुरुआती कारोबार में 9,646.31 करोड़ रुपये घटकर 38,663.69 करोड़ रुपये हो गया.

बीते दिन सेंसेक्स 612.21 अंक की तेजी के साथ बंद
बजट से एक दिन पहले यानी बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 612.21 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,752.11 अंक पर बंद हुआ था. जबकि पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 203.60 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,725.70 अंक पर बंद था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 1,660.72 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
 

Advertisement

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला गिरफ्तार | 'Kejriwal की कार ने 3 कार्यकर्ताओं को रौंदा' |Top 25 News
Topics mentioned in this article