Stock Market Today: शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, Adani Group के शेयरों में तेजी

Stock Market Updates: अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में आज भी तेजी देखी गई है. शुरुआती कारोबार में अदाणी पावर 2% से अधिक तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Opening Bell: आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स 120.30 अंकों की बढ़त के साथ 74,722.42 पर और निफ्टी 40.60 अंकों की तेजी के साथ 22,588.15 पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, बाजार में मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. 

अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में तेजी

वहीं, अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में आज भी तेजी देखी गई है. शुरुआती कारोबार में अदाणी पावर 2% से अधिक तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. जबकि फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के अलावा अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस सहित बाकी शेयर अच्छी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे.

ग्लोबल संकेतों का असर  

शेयर बाजार पर वैश्विक बाजारों के मिश्रित रुझानों का असर दिख रहा है.विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे निवेशकों की धारणा को प्रभावित कर रहे हैं. 

टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक्स  

सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, जोमैटो, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स थे. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड टॉप लूजर्स थे.

पिछले पांच महीनों में बाजार में बड़ी गिरावट  

बीते पांच महीनों में सेंसेक्स और निफ्टी अपने उच्चतम स्तर से 13-14% तक गिर चुके हैं. 27 सितंबर 2023 को सेंसेक्स ने 85,978.25 का रिकॉर्ड बनाया था, जो अब 11,376 अंक गिर चुका है. निफ्टी ने 26,277.35 का उच्च स्तर छुआ था, जो अब 3,729 अंक नीचे है. 

इस साल अब तक सेंसेक्स में 3,536.89 अंक यानी 4.52 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि निफ्टी 1,097.25 अंक यानी 4.64 प्रतिशत लुढ़क चुका है.

Advertisement

आगे बाजार का रुझान कैसा रहेगा?  

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में अभी भी उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.विदेशी निवेशकों की गतिविधियों, वैश्विक संकेतों और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी.

Featured Video Of The Day
"Diarrhoea Se Darr Nahi" ORSL और PSI India का अभियान: 5 मिलियन बच्चों तक पहुंचने का लक्ष्य