आज 13 अगस्त को शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही. प्रमुख इंडेक्स BSE सेंसेक्स में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स 96.41 अंक (0.12%) टूटकर 79,552.51 पर और निफ्टी 4.65 अंक (0.019%) गिरकर 24,342.35 के लेवल पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 134.27 अंक गिरकर 79,514.65 पर जबकि निफ्टी 38.65 अंक गिरकर 24,308.35 पर आ गया.
यें हैं आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स
सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों में भारती एयरटेल, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया टॉप गेनर्स हैं. एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, टाइटन टॉप लूजर्स हैं
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का ट्रेंड
लार्ज कैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 235 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,592 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 63 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,484 पर है.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को निवेशकों ने सिरे से किया खारिज
बाजार के जानकारों का कहना है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को निवेशकों ने सिरे से खारिज कर दिया है. बाजार में लचीलापन बना हुआ है, जो दिखाता है कि निवेशकों का भरोसा बना हुआ है और गिरावट पर खरीदारी की रणनीति लगातार काम कर रही है. वहीं, जुलाई में खुदरा महंगाई का गिरकर 3.54 प्रतिशत पर आना सकारात्मक है.
24,700 तक जा सकता निफ्टी?
प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की उपाध्यक्ष वैशाली पारेख ने कहा कि निफ्टी 3 से 4 सत्रों में 24,300 से लेकर 24,400 के जोन में घूम रहा है.24,400 एक अहम जोन अगर निफ्टी इसके ऊपर निकलता है तो 24,700 तक जा सकता है. वहीं, 24,000 एक अहम सपोर्ट बना हुआ है.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बिकवाल रहे. उन्होंने शुद्ध रूप से 4,680.51 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.