इजराइल-ईरान सीजफायर से शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, अदाणी ग्रुप के शेयर चढ़े

Stock Market Updates 25 June 2025: अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज भी जोरदार तेजी देखी जा रही है. जिसमें सबसे ज्यादा तेजी फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में नजर आया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में 25 जून यानी बुधवार को शुरुआत मजबूत रही. इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर यानी युद्धविराम की खबर से ग्लोबल मार्केट का माहौल भी बेहतर हुआ और इसका असर घरेलू बाजार पर भी साफ नजर आया. सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ ट्रेड करते नजर आए. सेंसेक्स 393 अंकों की तेजी के साथ 82,448.80 पर और निफ्टी 106 अंकों की तेजी के साथ 25,150.35 के स्तर पर खुला.

इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर का असर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 467.63 अंकों (0.57%) की बढ़त के साथ 82,522.74 पर पहुंच गया, जो लगभग 0.57 प्रतिशत की तेजी दिखाता है. वहीं निफ्टी भी 129.65 अंक चढ़कर 25,174.00 पर ट्रेड करता नजर आया, जो करीब 0.52 प्रतिशत की बढ़त है. बाजार में यह तेजी इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर की खबर के बाद ग्लोबल सेंटीमेंट सुधरने के कारण देखने को मिल रही है.

अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी

अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज भी जोरदार तेजी देखी जा रही है. 25 जून की सुबह अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. जिसमें सबसे ज्यादा तेजी फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में नजर आया. सुबह 9:27 बजे तक अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 30.40 रुपये यानी 1.21% बढ़कर 2,536.00 रुपये पर पहुंच गया. वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी में 6.70 रुपये की तेजी दर्ज की गई और यह 0.68% चढ़कर 994.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अदाणी टोटल गैस का शेयर 5.40 रुपये यानी 0.85% की बढ़त के साथ 637.25 रुपये पर दिखा.

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन में भी पॉजिटिव ट्रेंड रहा और इसका शेयर 12.00 रुपये यानी 0.86% बढ़कर 1,401.50 रुपये पर पहुंचा. अदाणी पावर में 6.15 रुपये की तेजी रही और यह 1.12% चढ़कर 553.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 1.27% यानी 10.85 रुपये का उछाल आया और यह 862.70 रुपये पर पहुंचा.

एनडीटीवी (NDTV) का शेयर भी आज बढ़त में रहा और 2.78 रुपये यानी 1.81% की तेजी के साथ 156.50 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. इसके अलावा एसीसी (ACC) के शेयर में भी 10.20 रुपये यानी 0.55% की मजबूती देखी गई और यह 1,858.00 रुपये पर पहुंच गया.

Featured Video Of The Day
Saudi Arab का Israel को Ultimatum! अब क्या करेंगे Netanyahu? | West Bank | Gaza | Middle East Crisis