Stock Market Holidays 2024: महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर बाजार रहेगा बंद, जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां

Stock Market Holidays in March 2024: बीते दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Share Market Holiday 2024: शनिवार और रविवार को शेयर बाजार में कारोबार नहीं होता है.
नई दिल्ली:

Stock Market Holiday on Mahashivratri: अगर आप शेयर बाजार में पैसे लगाकर कमाई करते हैं तो ऐसे निवेशकों के लिए जरूरी खबर है. आज यानी 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्री (Mahashivratri 2024) के मौके पर शेयर बाजार बंद है. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) में ट्रेडिंग नहीं होगी. बता दें कि वीकेंड की वजह से शनिवार और रविवार को भी शेयर बाजार (Stock Market Holiday Today) में कारोबार नहीं होगा. ऐसे में लगातार तीन दिन निवेशक शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं कर पाएंगे.

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस महीने यानी मार्च 2024 में कब-कब शेयर बाजार बंद (Stock Market Holidays in 2024) रहने वाला है. तो चलिए जानते हैं...

8 मार्च को दिन बीएसई-एनएसई में कारोबार नहीं होगा

एनएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई  शेयर बाजार की छुट्टियों (Share Market Holiday) की लिस्ट के मुताबिक 8 मार्च 2024 को पूरे दिन बीएसई-एनएसई में कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा मार्च महीने में कुछ त्योहोरों के मौके पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा.

मार्च 2024 में कब-कब शेयर बाजार रहेगा बंद?

मार्च 2024 में पड़ने वाली शेयर बाजार की छुट्टियों (Stock market holidays in March 2024) की लिस्ट के अनुसार, इस महीने में तीन दिन शेयर बाजार की छुट्टियां होंगी. शेयर बाजार  8 मार्च 2024, 25 मार्च 2024 और 29 मार्च 2024 को बंद रहेगा. 25 मार्च 2024 को होली (Holi) के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा जबकि 29 मार्च 2024 को गुड फ्राइडे (Good Friday) के चलते बीएसई और एनएसई में कारोबार नहीं होगा.

बीते दिन सेंसेक्स-निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद

बीते दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में  सेंसेक्स 33.40 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 74,119.39 अंक पर बंद हुआ. जबकि पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.50 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,493.55 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने बृहस्पतिवार को 7,304.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Featured Video Of The Day
Delhi Election में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं 7 मांगे