Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचे

Stock Market 8 April 2024 : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने इस महीने के पहले सप्ताह में बाजार से 325 करोड़ रुपये निकाले.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: ईद-उल-फितर के मौके पर बृहस्पतिवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे.
नई दिल्ली:

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 8 अप्रैल को शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स  बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 74,555.44 पर और निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 22,578.35 के लेवल पर खुला. इसके बाद भी शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी रहा. जिसकी वजह से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

शुरुआता कारोबार में बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 307.22 अंक उछलकर 74,555.44 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर और एनएसई निफ्टी 79.6 अंक चढ़कर 22,593.30 पर रहा.निफ्टी शुरुआती सौदों के बाद 22,623.90 अंक के अपने सर्वकालिक शिखर पर और बीएसई 74,658.95 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.

दोपहर 1:15 बजे के करीब सेंसेक्स करीब 615.57 अंकों (0.83%) की तेजी के साथ 74,863.79 अंक के अपने नए ऑल टाईम हाई पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी 182.80 अंकों (0.81%) की बढ़त के साथ 22,696.50 के अपने 52-वीक हाई लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है. 

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनियों के शेयर फायदे में रहे.जबकि विप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 1,659.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने इस महीने के पहले सप्ताह में बाजार से 325 करोड़ रुपये निकाले.

Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024: Maharashtra में जीत पर Jharkhand में हार? चुनावी नतीजों का पूरा निचोड़
Topics mentioned in this article